Hindi News

indianarrative

सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला Redmi का ये फोन, जानिए क्या है नई कीमत

सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला Redmi का ये फोन

कोई भी सामान खरीदने का सबसे अच्छा मौका त्योहारी सीजन होता है क्योंकि, इस दौरान एक से बढ़कर एक कंपनियां बंपर छूट का पेशकश करती हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन पर लुभावने डिल्स लेकर आती हैं। इस वक्त रेडमी का 64 मेगापिक्सल वाला फोन काफी सस्ते में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- नहीं मिलेगा इतना सस्ता Apple MacBook Air, फ्लिपकार्ट सेल में सिर्फ इतमें में खरीदें

बता दें कि, रेडमी ने भारत में नोट 10 सीरीज के पांच स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है, जिसमें से एक स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 एस है। इस फोन में कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं और इसे इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। इस वक्त अगर आप यह फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपको काफी सस्ते में मिल जाएगा। कंपनी ने इस 15 हजार रुपए से भी कम में लॉन्च किया था। इसके साथ ही इसमें आपको कई सारे अच्छी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिल जाएंगे।

जब यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 14999 रुपये रखी गई थी, जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है लेकिन इस वक्त एमेजॉन पर यह फोन 13,999 रुपये में मिल रहा है। इसपर आसान किस्तों का भी विकल्प है। फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलेगा ग्रे, ब्लू और व्हाइट। रेडमी नोट 10 एस में 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ इतने में Samsung ने पेश किया अपना फोल्डेबल फोन- देखिए इसकी खूबियां

इस फोन में दो ऑप्शन दिया गया है पहला 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेट। फोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। 2-2 मेगापिक्सल के अन्य दो कैमरे हैं। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें बैटरी भी दमदार दी गई है। Redmi note 10S स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है।