Ants Control: बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा कीड़े-मकोड़ो का प्रकोप होता है। ऐसे में शायद ही कोई ऐसा होगा जिनकी घर में चींटियां नहीं आती होंगी। घर के कोनों से लेकर, रसोई और बिस्तर तक काली और लाल चींटियों का आतंक देखने को मिलता है। अगर ये किसी को डंक मार दे तो काफी खुजली होती है और स्किन में इरिटेशन होने लगता है। आमतौर पर ये बचे हुए भोजन की तलाश में आती है, इसलिए कभी भी जूठे खाने को इधर उधर न फेंकें। इसके बावजूद अगर आपके घर चींटियों का आना कम नहीं हो रहा है, तो ऐसे में कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं।
इन चीजों की मदद से दूर करें चींटियां
नमक: घर में जहां-जहां चींटियों ने आतंक फैला रखा है वहां पर नमक छिड़क दें। ये एंट्स को भगाने का नेचुरल तरीका है। आप चाहें तो नमक को पानी में मिलकार उबाल लें और इस लिक्विड को बोतल में भरकर स्प्रे कर दें इससे चींटियों की एंट्री पर फुल स्टॉप लग जाएगा।
नींबू: इसके अलावा नींबू और इसके छिलके का इस्तेमाल चींटियों को भगाने के लिए कर सकते हैं। आप फर्श पर पोछा लगाते वक्त इसके पानी में नींबू का रस निचोड़ दें। इसकी गंध चींटियों को पसंद नहीं आती।
ये भी पढ़े: Kitchen Hacks: चीनी के डिब्बे में बार बार लग जाती हैं चीटियां? इन आसान टिप्स से तुरंत पाएं छुटकारा
सफेद सिरका: इसको आप एक स्प्रे के बोतल में डालें और फिर इसके साथ पानी भी मिक्स कर लें और जहां-जहां चींटियों का आना-जाना होता है, वहां पर इसको छिड़क लें। सिरके की गंध से चींटियां भाग जाती हैं।
काली मिर्च: इस बात से कम सभी वाकिफ हैं कि चींटियों को मीठा पसंद है इसलिए वो इनकी तलाश में कहीं भी आ जाती हैं, वहीं इस कीड़े को तीखी और कड़वी चीजों से सख्त नफरत है। इसलिए चींटियों के आने के रास्ते में काली मिर्च का पाउडर या ब्लैक पेपर स्प्रे छिड़क दें।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…