Hindi News

indianarrative

PUBG लवर्स फोन में अभी डाउनलोड करें Battlegrounds Mobile India गेम, बस करना होगा इस लिंक पर क्लिक

photo courtesy google

पबजी लवर्स को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का बेसब्री से इंतजार है। बैटल रॉयल गेम PUBG मोबाइल का भारतीय वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को आखिरकार भारत में लाइव कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई फर्म क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को 17 जून को बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया था। अब जबकि इसे भारत में लाइव कर दिया है, तो ऐसे में यूजर्स के बीच इस गेम को खेलने की एक्साइडमेंट बढ़ती ही जा रही है, अगर आप भी इस गेम को खेलना चाहते है, तो चलिए हम आपको बताते है कि इस बैटल रॉयल गेम को गूगल प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करें।

क्राफ्टन द्वारा शेयर किए इस लिंक पर क्लिक करें- https://play.google.com/apps/testing/com.pubg.imobile

इस लिंक को अपने Android डिवाइस से एक्सेस करें।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में जल्दी पहुंच प्राप्त करने के लिए आमंत्रण स्वीकार करें।

एक बार आमंत्रण स्वीकार हो जाने के बाद यूजर सीधे गेम में लॉगइन कर सकते हैं।

अगर उन्होंने इसे अपने डिवाइस पर पहले ही डाउनलोड कर लिया है या Google Play store के माध्यम से भी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

एक बार गेम डाउनलोड हो जाने के बाद यूजर्स को अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट के जरिए गेम में लॉग-इन कर सकते हैं।

यूजर को उसी अकाउंट के जरिए लॉग-इन करना चाहिए, जो PUBG मोबाइल के लिए इस्तेमाल किया था।

आपको बता दें कि  बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू हो गया है। क्राफ्टन को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लॉन्च की तारीख की पुष्टि करना बाकी है। अब तक 5 मिलियन से अधिक यूजर्स इसे डाउनलोड कर चुके हैं। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का आकार 720MB होगा। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में PUBG मोबाइल इंडिया के समान गेम मोड होने की उम्मीद है। गेम में पबजी इंडिया की तरह ही एरंगेल, मिरामार, सनहोक और विकेंडी जैसे मैप्स भी होंगे। पबजी मोबाइल को भारत सरकार ने सितंबर 2020 में सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था।