Hindi News

indianarrative

World First Color Changing Car: दुनिया की पहली पलक झपकते ही रंग बदने वाली कार, बटन दबाते ही हो जाती है काली से सफेद

आ रही है पलक झपकते ही रंग बदलने वाली कार

वाहन मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक कारें है जो कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इसके साथ ही वाहन निर्माता अपनी कारों को और खूबसूरत डिजाइन और सुविधाओं दे कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करते रहते हैं। अब इस कड़ी में ऐसी कार आ रही है जो पलक झपकते ही रंग बदल लेती है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors इस दिन लॉन्च करेगी अपनी बेस्ट सेलिंग कार की CNG वेरिएंट- देखें कितनी है महंगी

जर्मनी की कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू दुनिया की पहली रंग बदलने वाली कार लेकर आई है। इस कार को लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेट्रिक शो (CES) में पेश किया गया है। इस कार का नाम BMW iX Flow है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इंक टक्नोलॉजी की इस्तेमाल किया जाता है। यह तकनीक आमतौर पर ई-रीडर्स में पाई जाती है। यह कार के एक्सटीरियर को ग्रे और व्हाइट से बनने वाले अलग-अलग पैटर्न में बदल सकती है।

बीएमडब्ल्यू रिसर्च इंजिनियर स्टेला क्लार्क ने कहा, यह तकनीक ई इंक का उपयोग करके वास्तव में रंग बदलती है। हमने जिस मैटिरियल का इस्तेमाल किया, यह एक पतले पेपर की तरह है और हमारी चुनौती थी कि हमें इसे कार जैसे 3डी ऑब्जेक्ट पर इस्तेमाल करना था। दरअसल, कार की सतह पर ई-इंक कोटिंग दी गई है। इसमें सफेद रंग के नेगेटिव चार्ज और काले रंग के पॉजिटिव चार्ज पिगमेंट हैं। फोन ऐप के जरिए जब इन पिगमेंट्स को सिग्नल भेजा जाता है तो ये सरफेस के रंग को बदल देते हैं।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki और TATA के बाद अब Kia ने हिला डाला बजट, गाड़ियों के दामों में किया भयंकर इजाफा

उन्होंने कहा कि, मेरी नजर में इस तकनीक का सबसे अच्छा उपयोग सनलाइट रिफ्लेक्शन के लिए कर सकते हैं। गर्म या धूप वाले दिन में आप सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करने के लिए कार को सफेद रंग में बदल सकते हैं। इसके साथ ही ठंड के दिन में गर्मी को एब्सॉर्ब करने के लिए इसे काले रंग में बदला जा सकता है। वहीं, फ्यूचर में रंग बदलने के लिए कार के डैशबोर्ड पर एक बटन दिया जाएगा। साथ ही यह हाथ के इशारों से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।