ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो की बिक्री आज से शुरु हो गई हैं। ओला ने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसके बाद से लोग इसकी बिक्री शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा हैं कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। इसी महीने से कंपनी टेस्ट राइड भी देगी। टेस्ट राइड के बाद ऑर्डर कैंसल करने का ऑप्शन भी है, बशर्ते स्कूटर को ओला फैक्ट्री से डिलीवरी के लिए शिप नहीं किया गया हो।
यह भी पढ़ें- आशा भोसले की जिंदगी से जुड़े गहरे राज, जिनकी खबर हैं सिर्फ चुनिंदा लोगों के पास
कंपनी ने ओला एस1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये तय की हैं। एस1 प्रो वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ईएमआई की खास सुविधा भी दी गई हैं। एस1 स्कूटर के लिए ईएमआई 2,999 रुपए प्रति माह से शुरू होगी जबकि एस1 प्रो के लिए ईएमआई 3,199 रुपए से शुरू होगी। अगर आपको फाइनेंसिंग की जरूरत है, तो ओला फाइनेंशियल सर्विसेज ने फाइनेंस करने में मदद करने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC और टाटा कैपिटल सहित प्रमुख बैंकों के साथ करार किया है।
HDFC बैंक ओला और ओला इलेक्ट्रिक ऐप पर एलिजिबल ग्राहकों को मिनटों में प्री-अप्रूव्ड लोन देगा। टाटा कैपिटल और IDFC फर्स्ट बैंक डिजिटल KYC प्रोसेस करेंगे और एलिजिबल ग्राहकों को इंस्टेंट लोन अप्रूवल देंगे। अगर आपको फाइनेंस की जरूरत नहीं है, तो आप ओला एस1 के लिए 20,000 रुपए या ओला एस1 प्रो के लिए 25,000 रुपये की एडवांस पेमेंट कर सकते हैं और बाकी तब दीजिए, जब हम आपके स्कूटर का इनवॉइस करेंगे। फीचर्स की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का एस1 वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है जबकि एस1 Pro वेरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है।