Hindi News

indianarrative

Tata Motors की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस Electric Car में लगी आग, ई स्कूटरों के बाद ये पहला मामला

ई स्कूटरों के बाद अब पहली बार Electric Car में भी लगी आग

भारतीय वाहन मार्केट में जब इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री हुई तो लोगों ने जमकर इसकी बुकिंग की। यहां तक कि कई कंपनियों की वाहनों को तो लोगों ने रेकॉर्ड तोड़ बुकिंग किया। लेकिन, तब किसी को नहीं पता था कि आने वाले दिनों में इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अचानक आग लगने लगेगी। इस वक्त में कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं और अब पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी इलेक्ट्रिक कार में आग लगी हो। सबसे बड़ी बात ये कि ये इलेक्ट्रिक कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

दरअसल, ये देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन है, जिसमें आग का पहला मामला सामने आया है। एक वीडियो सामने आया जो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मुंहई के वसई इलाके का है जहां पर नेक्सॉन में अचानक आग लग गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दमकल कर्मी कार में लगी आग को बुझाते नजर आ रहे हैं। वहीं, इसपर कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि, वो इस पर जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक कार में आग मुंबई के वसई इलाके में एक रेस्टोरेंट के बाहर लगी थी। दमकल कर्मी आग को बुझाने की कोशिश करता दिख रहा है, हालांकि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कार में आग कैसे लगी अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। इलेक्ट्रि कार में आग लगने के बाद टाटा मोटर्स की ओर से एक बयान जारी किया गया, इसमें कहा गया कि कंपनी इस बात की जांच कर रही है कि कार ने आग कैसे पकड़ी, बयान में ये भी कहा गया है कि जांच को पूरी करने के बाद कंपनी लोगों के सामने सभी तथ्यों को रखेगी और ये बताएगी कि कार में आग लगने के कारण क्या थे।

बता दें कि, यह टाटा मोटर्स के लिए काफी चिंता की बात है। क्योंकि, इलेक्ट्रिक वाहनों में नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ग्राहकों को इस वाहन पर काफी ज्यादा भरोसा है। ऐसे में अगर इसके और ज्यादे मामले सामने आते हैं तो ये कंपनी के लिए मुश्किल हो सकता है। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक  S1 pro स्कूटर में आग लगने के कई मामले सामने आए थे। जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा पर बहस ने जोर पकड़ा था। आग लगने के मामलों के बाद एक कमेटी गठित की गई थी जिसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के मामलों की जांच कर इसमें कमी लाने के संबंध में रिपोर्ट देनी थी।