Hindi News

indianarrative

क्या है Hair Botox ट्रीटमेंट? एक्‍ट्रेसेस की तरह सुंदर बाल पाने के लिए इससे बेहतर विकल्प कोई और नहीं

बालों के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट

हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट का नाम सुनते ही आप सोच रहे होंगे की आपने तो अभी तक इसको स्किन के लिए सुना था, ये बालों के लिए बोटॉक्स आखिर है क्या? स्किन के लिए बोटोक्स यानी बोटुलिनम टॉक्सिन उम्र बढ़ने के साथ होने वाली समस्याएं जैसे झुर्रियां, त्वचा में कसावट कम होना, महीन रेखाएं दिखाई देना आदि को कम करने पर फोकस करता है, वहीं बोटोक्स हेयर ट्रीटमेंट बहुत अलग है।  बालों के लिए बोटोक्स में वास्तव में बोटुलिनम टॉक्सिन कम्पाउंड नहीं होता है और यह एक इंजेक्टेबल प्रोसिज़र नहीं है।

यह सामान्य बोटॉक्स ट्रीटमेंट से बहुत अलग होता है। बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यह एक डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बढ़ती पॉपुलेरिटी के कारण हेयर बोटॉक्स ब्यूटी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है। इस प्रक्रिया के दौरान कैवियार ऑयल , विटामिन बी-5, ई विटामिन और BONT- L पेप्टटाइड जैसे केमिकल्स को बालों की जरूरत के अनुसार मिलाकर बालों पर लगाया जाता है। खास बात बोटॉक्स के साथ ट्रीट किए गए बाल लगभग 4 महीने तक चलते हैं और इनमें चिकनापन और चमक बरकरार रहती है। तो आइए जानते हैं क्या है हेयर बोटॉक्स और क्या हैं इसके फायदे।

 हेयर बोटॉक्स क्या है?

कैराटीन और अन्य हेयर ट्रीटमेंट के विपरीत हेयर बोटोक्स आपके बालों की गहराई से कंडीशनिंग करता है। इस प्रक्रिया में आपके बालों पर केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स के साथ कोटिंग की जाती है। यह आपके डैमेज बालों के साथ घुंघरालेपन और डलनेस को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान बाल काफी हद तक स्ट्रेट हो जाते हैं। यह निश्चित रूप से बालों की डीप कंडीशनिंग के साथ इन्हें रिपेयर करने में मदद करता है।

 हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट किसके लिए लाभकारी

जिन लोगों को स्प्लिट एंड की समस्या है, तो हेयर बोटोक्स आपके लिए बेस्ट है। इसके अलावा जिन लोगों बाल पतले और सूखे होते हैं, इस ट्रीटमेंट के बाद उनके बालों में नेचुरल शाइन आ जाती है। प्रदूषण के कारण दूषित और अस्वस्थ हो रहे बाल डैमैज हा रहे हैं। इससे लोगों में गंजेपन की शिकायत भी हो रही है। ऐसे में हेयर बोटॉक्स इस समस्या का अच्छा समाधान है।

हेयर बोटॉक्स के फायदे

-हेयर बोटॉक्स का उद्देश्य बालों की डीप कंडीशनिंग करना है। इस प्रक्रिया के बाद बालों का घुंघरालापन लगभग कम हो जाता है और आपके बाल स्ट्रेट दिखाई देने लगते हैं।

-इस हेयर ट्रीटमेंट की मदद से स्पिल्ट एंड की ग्रोथ को कम करने में बहुत हेल्प मिलती है।

-इस प्रक्रिया को आजमाने के बाद आपके बालों को केमिकल से होने वाले नुकसान को भी ठीक किया जा सकता है।

-बालों को शाइनी और हेल्दी दिखाने के लिए हेयर बोटोक्स एक बेहतरीन तरीका है।