Hindi News

indianarrative

Ghode ki Naal: बेहद उपयोगी है काले घोड़े की नाल के ये उपाय, दौड़कर आएगी कामयाबी नहीं देखना पड़ेगा कंगाली का मुंह

काले घोड़े की नाल के उपाय

व्यक्ति अपने बड़े ही शौक से अपने लिए सपनों का महल तैयार करता है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ सुख खुशी-खुशी अपना व्यतीत कर सके। इसके लिए वह कई सारे उपाय अपनाता है, जिससे ताकि वह लोगों की बुरी नजर से बचा सके और लोगों के द्वारा दी जाने वाली बद्दुआएं परिवार को न लगे। इसके साथ ही घर में रहे वाले लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। आपको बता दें, वास्तु शास्त्र में बताए गए टोटकों को अपनाकर वह अपने परिवार को लोगों की बुरी नियत से बचा कर रखता है। वास्तु के अनुसार काले घोड़े की नाल से घर की सुख शांति और समृद्धि बढ़ती है।

ये भी पढ़े: मंदिर से चोरी हो गए हैं आपके जूते-चप्‍पल तो समझिए हो गया ये काम? साथ ही जाने इसके पीछे की मान्यता

काले घोड़े की नाल का उपाय…

– जिन भी घर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती और पैसों की कंगाली बनी रहती है। उस घर के मेन गेट पर काले घोड़े के दाहिने पैर की नाल को यू के आकार में बांध देने से आर्थिक संकट दूर हो जाता है।

-अगर आपके व्यापार में आपको घाटा हो रहा हो तो आप अपनी दुकान के मुख्य द्वार चौखट पर घोड़े की नाल को लगा दे। इससे आपकी दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति प्रारंभ हो जाएगी।

-अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रकोप चल रहा हो तो उसे काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को दाहिने हाथ की उंगली में पहनने से शनि का प्रकोप कम हो जाएगा।

-अपने घर में सुख संपत्ति और समृद्धि को बढ़ाने के लिए आप तिजोरी में काले घोड़े की नाल रख दें। इससे आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी। अगर आप घोड़े की नाल को अनाज के भंडारण कक्ष में रखते हैं तो आपके घर में अनाज की भी कमी नहीं होगी।

-शनि की महादशा के प्रकोप से बचने के लिए आप एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें काले घोड़े की नाल डालकर शमी के वृक्ष के नीचे गाड दें। ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।