Exhaust Fan Cleaning Tips: एग्जॉस्ट फैन घर के किचन और बाथरूम दोनों जगह पर यूज किये जाते हैं। एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल एयर फ्रेश रखने के लिए किया जाता है क्योंकि जब यह चलते हैं तो अंदर की खराब हो चुकी एयर को बाहर की तरफ देखते हैं। यदि आपकी किचन में बाथरूम में एक ही एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल हो रहा है तो आपने देखा होगा कि कुछ हफ्तों में ही इसके ऊपर चिकनाई और गंदगी की मोटी परत चढ़ जाती है जिस वजह से न सिर्फ एग्जॉस्ट फैन को चलने में दिक्कत होती है बल्कि यह बहुत जल्दी खराब भी हो जाता है। साथ ही इससे एयर क्लीनिंग में भी परेशानी होती है और कई बार डस्ट पार्टिकल्स अंदर की तरफ ही गिर जाते हैं जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। ज्यादातर लोग कई कई साल तक इन्हें साफ नहीं करते हैं नतीजतन इन पर मौजूद गंदगी और चिकनाई की परत मोटी होती जाती है और आखिर में यह फैन पूरी तरह से खराब हो जाता है जिसे बदलना ही पड़ता है। यदि आप भी इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो और फैन को क्लीन रखना चाहते हैं तो आज हम आपको क्लीन रखने का सबसे आसान तरीका बताना जा रहा है जिसमें आपको किसी प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एग्जॉस्ट फैन को कैसे करें साफ?
-सबसे पहले एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड को साफ करें। दरअसल, एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड पर सबसे ज्यादा गंदगी बैठती है। इसलिए उसे साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसे साफ करने के लिए सबसे पहले आप 14 कप अमोनिया लें। अब एक बर्तन में पानी डालकर उसे गैस पर गर्म करें। जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें बेकिंग सोडा (Baking soda) डालकर उसका घोल बना लें।अब एग्जॉस्ट फैन का ब्लेड निकालें और उसे उस लिक्विड में डुबोकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद उउसे धीरे-धीरे स्क्रब करें। कुछ ही देर में आपके ब्लेड से बहुत सारी जमी गंदगी बाहर निकल आएगी। जो गंदगी रह जाए, उसे सावधानीपूर्वक चाकू से साफ करें।
ये भी पढ़े: Kitchen Hacks: क्या आपका भी चूल्हा जलता है धीमा? इन तरीको से हो जाएगी गैस की लौ तेज़
-वहीं दूसरा तरीका यह है कि एक चौथाई गर्म पानी, एक चौथाई कप अमोनिया 2 बड़ा टेबलस्पून बेकिंग सोडा या ट्राइसोडियम फॉस्फेट क्लीन्ज़र के घोल का उपयोग करें। इसका इस्तेमाल करते समय हमेशा मास्क लगाएं। फैन हाउसिंग के पीछे की सफाई करने के बाद ही ब्लेड को स्क्रब करें।ऐसा करने के बाद पेपर टॉवल से उसे पोछें। ग्रीस को हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दोहरा दोहराएं। पेंट को सूखने का समय दें।
-तीसरा और आखिरी तरीका यह है कि पंखे की असेंबली को एक साथ रखने के लिए किसी किसी भी पेंच को हटा दें। अब एक गीले कपड़े लेकर उस पर साबुन लगाकर उसकी सफाई करें। चाकू के बिना भी ग्रीस हटाने की कोशिश करें। जब ब्लेड्स साफ हो जाए, तो उसे पेपर कागज से सुखाने की कोशिश करें। सफाई के बाद पंखे को सेट कर दें।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…