भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इधर बीच जितनी भी कंपनियों ने अपनी कारें, बाइकें या फिर स्कूटरों को लॉन्च किया है उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। दिग्गज कंपनियों ने इन दिनों ईवी वाहनों पर काम तेज कर दिया है। अब भारतीय बाजार में ऐसी स्कूटर लॉन्च होने जा रही है जो बीना चाबी के स्टार्ट हो सकती है।
ये क्रियोन एनवी (crayon Envy) लो स्पीड स्कूटर है। बिना चाबी के भी स्टार्ट होने वाले इस स्कूटर को कंपनी ने चार कल ऑप्शन में लॉन्च किया है। जो कि, व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में है। इसकी कीमत 64000 रुपये रखी गई है और यह कई अच्छे फीचर्स और बेहतर बूट स्पेस के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर प्रति किलोमीटर की लागत 14 पैसा आती है।
फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो, इसमें जियो टैगिंग, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं। साथ ही इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर और एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें हुअल हेडलाइट्स दी गई हैं, जो आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ कम रोशनी में बेहतर विजिबिलिटी देती हैं। साथ ही स्कूटर में कंफर्ट सीट्स दिया गया है जो लंबे समय राइडिंग करे वालों के लिए अच्छा विकल्प होगा। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 250 वाट्स का बीएलडीसी मोटर्स दिया गया है जो इसे टॉप स्पीड तक ले जाने में मदद करती है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर्स, डिस्क ब्रेक और 150 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।