Hindi News

indianarrative

Kia: 2020 में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाली Telluride SUV अब नए अवतार में, जानें फीचर्स और कीमत ?

photo courtesy google

दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ ने एसयूवी टेलुराइड  4 व्हील ड्राइव एसयूवी को जबरदस्त अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। नई एसयूवी में 8-स्पीड गियरबॉक्स वाला 3.8-लीटर V6 इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 291 hp की पावर और 355 Nm का टार्क जेनरेट करता है। कार के ये इंजन 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बतौर स्टैण्डर्ड के तौर पर आता है। कार में ग्राहकों के लिए 20 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी दिया जाता है। इन फीचर्स की वजह से एसयूवी खरीदारों के बीच किआ टेलुराइड 2022 की लोकप्रियता और बढ़ सकती है।

आपको बता दें कि टेलुराइड ने पिछले साल 2020 में कार ऑफ द ईयर का खिताब जीता था और Mazda3 (माजदा3) और Mazda CX-30 (माजदा सीएक्स-30) जैसी कारों को मात दी थी। किआ टेलुराइड ने नॉर्थ अमेरिकन कार ऑफ द ईयर जैसे पुरस्कार भी जीते हैं और कंज्यूमर रिपोर्ट में 'सबसे पसंदीदा' कार थी। हाल ही में हाल में टाटा मोटर्स की तीन-पंक्ति वाली एसयूवी सफारी लॉन्च की गई थी। इसके साथ ही ह्यूंदै मोटर्स भी अपनी तीन-पंक्ति वाली एसयूवी अलकाजार को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। ऐसे में किआ अपनी टेलुराइड एसयूवी को भारतीय बाजार में कब उतारेगी,इस बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है। 

Kia Telluride 2022 में ये हैं खूबियां

इंजन और पावर- नई किआ टेलुराइड 2022 एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टेलुराइड में पहले की तरह 3.8-लीटर V6 इंजन मिलता है। यह इंजन 291 hp का पावर और 355 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी दिया गया है। एसयूवी में 20 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 

मिलेगा नया लुक- 2020 किआ टेलुराइड में अब एक नया डिजाइन किया गया रेडिएटर ग्रिल दिया गया है, जिसमें पहले की तुलना में ज्यादा मेश हैं। यह कार के फ्रंट लुक को और आकर्षक बनाता है। इस एसयूवी में किआ का नया लोगो दिया गया है, जो अब इस कोरियाई कंपनी की सभी नए मॉडलों में मिलेगा। 

और भी कई नए फीचर्स- कार के डैश में 10.25-इंच का बड़ा नेविगेशन डिस्प्ले दिया गया है। फुल ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल और हाईवे ड्राइविंग असिस्ट जैसे फीचर्स को अब कार के लोअर ट्रिम्स LX और S में भी मिलते हैं। जबकि नेविगेशन आधारित स्मार्ट क्रूज कंट्रोल-कर्व एसयूवी के सभी ट्रिम्स में उपलब्ध है। 

कितनी है कीमत-  किआ टेलुराइड  2022 एसयूवी के एक्स्ट्रा फीचर्स की वजह से कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कीमत में 600 डॉलर (करीब 44 हजार रुपये) की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इस एसयूवी की कीमत अब 32,790 डॉलर (लगभग 24 लाख रुपये) से शुरू होती है। टॉप-ऑफ-द-लाइन SX-P वेरिएंट की कीमत 46,890 डॉलर (लगभग 34.50 लाख रुपये) है।