जीवनशैली

Ganesh Chaturthi:यहां देखें गणपति जी की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश का चतुर्थी का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि गणेश चौथ या गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) कहलाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। ऐसे में इस साल 31 अगस्त 2022 को मंदिरों यानी आज पांडालों के साथ कई घरों में भी बप्पा पधारेंगे। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से लेकर 10 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहती है और ग्यारहवें दिन गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है।

कहा जाता है जो व्यक्ति सच्चे मन से विधि-विधान से गणपति जी की पूजा करता है उसके जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। साथ ही गणेश जी कृपा से उसके जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है। वहीं शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना का बहुत महत्व माना जाता है। जिसमें बप्पा की मूर्ति को स्थापित करने का मुहूर्त बड़ा खास होता है। तो आइए जानते हैं 31 अगस्त 2022 को गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है…

गणपति स्थापना 2022 मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार इस साल 31 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना के लिए वैसे तो कई मुहूर्त हैं, लेकिन गणपति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 20 मिनट से दोपहर 01 बजकर 20 मिनट तक बताया गया है मध्याह्न काल में ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था।

ये भी पढ़े: Rashifal: गणेश चतुर्थी पर इन 3 राशियों पर होगी गणपति की असीम कृपा

इस तरह करें गणेश स्थापना

-गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और नए वस्त्र धारण करें।
-इसके बाद पूजा स्थल को अच्छे से साफ करें और वहां आसन बिछाकर उसपर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके बैठें। इसके बाद मन में गणपति स्थापना का संकल्प करें।
– पूजा स्थल में अपने सामने एक चौकी लगाकर उस पर सफेद कपड़ा बिछाएं। उसके ऊपर साबुत चावल की ढेरी रखें। तत्पश्चात एक तांबे की थाली में कुमकुम से स्वास्तिक बनाकर उसमें फूल बिछा दें। इस थाली को भी चौकी पर रखें। इसके ऊपर शुभ मुहूर्त में ही भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद पूजन आरंभ करें।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago