Hindi News

indianarrative

आपके इस देशी Electric Scooters की भारी डिमांड, हर सेकेंड हो रही इतनी बुकिंग

OLA ने फिर बनाया रिकॉर्ड

इस वक्त घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त डिमांड है। हाल ही में जब ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ओपन की थी तो इसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई अब एक बार फिर से ओला की ईवी स्कूटरों पर लोगों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

ओला ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो के खरीद विंडो को कल ही ओपन किया था और अब तक कंपनी ने 600 करोड़ का सेल आकंड़ा दर्ज किया है। इस बात का खुलासा कंपनी के सीईओ भविश अग्रवाल ने किया है। ओला इलेक्ट्रिक और अग्रवाल ने बुधवार रात घोषणा की थी कि खरीद खिड़की खुलने के बाद से कंपनी हर सेकेंड में अपने ई-स्कूटर की चार यूनिट बेच रही है। अग्रवाल ने आगे कहा था कि यूनिट जल्द ही बेची जा सकती हैं।

भविश अग्रवाल ने बताया कि ओला ई-स्कूटर के लिए जिन कस्टमर्स ने प्री-बुकिंग करा रखी है, वे बकाया भुगतान कर इसे खरीद सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि देश पेट्रोल वाहनों को खारिज कर इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुन रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि ओला ने अब तक हर एक सेकेंड में दो ई-स्कूटर की ब्रिकी की है। ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस 1 प्रो स्कूटरों की बिक्री बुधवार सुबह से शुरू हो गई थी।

कीमत की बात करें तो, इसके बेस मॉडल ओला इलेक्ट्रिक एस1 स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। जो लगभग 120 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं, S1 Pro के रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि, यह लगभग 180 किलोमीटर की रेंज देती है।