Hindi News

indianarrative

Oppo का यह पॉपुलर स्मार्टफोन हुआ महंगा- देखिए कितनी बढ़ी कीमत

Oppo का यह पॉपुलर स्मार्टफोन हुआ महंगा

अगर आप इस वक्त ओपो का फोन लेने जा रहे हैं तो यह आपके लिए बुरी खबर है, क्योंकि कंपनी ने अपने एक खास स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। ओपो ने अपने F-सीरीज़ फोन Oppo F19 के दामों में बढ़ोतरी की है। इस फोन के पहले कीमत की बात करें तो इसके लिए 18,990 रुपए चुकाने पड़ते थे लेकिन अब इससे ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

यह स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। ओप्पो F19 की नई कीमत को ओप्पो इंडिया की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी इसके कीमत अब बढ़ा दी गई है। फोन में एफ19 में 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है।

इस फोन की खासियत कैमार और बैटरी है, इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16MP का है।

फोन के बैटरी की बात करें तो ओप्पो F19 में 5,000mAh की शानदार बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। अब इसके नए कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 1,000 रुपए का इजाफा किया है। जिसके बाद अब आपको इसके लिए 19,990 रुपए चुकाने पड़ेंगे।