कोरोना संक्रमण की वजह से जिंदगी में सब कुछ बदला नजर आ रहा है। जमीन के हर कोने पर कोरोना ने अपनी परछाई छोड़ रखी है। 15 अगस्त को नीले आसमान में उड़ने वाली पतंगों के जरिये कोरोना से बचाव के उपाय दिए जाएंगे। उपाय के साथ ये कोशिश भी रहेगी कि जिस घर में पतंग कट कर गिरे वो घर कोरोना मुक्त हो जाए।
पुरानी दिल्ली के निवासी मोहम्मद तकी ने इस बार कोरोना से आजादी दिलाने और लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया है। जिसमें वो पुरानी दिल्ली के निवासियों को 5 हजार पतंग फ्री में बाटेंगे। फिलहाल अब तक ढाई हजार पतंग वो बांट भी चुके हैं।
उन्होंने सभी 5 हजार पतंगों पर कोरोना को लेकर संदेश दिया है। पतंगों पर दिए गए संदेशों में 10 बिंदुओं को रखा है। इसमें कोरोना के क्या-क्या लक्षण होते हैं, कोरोना से कैसे बचाव किया जाए, खुले में न थूकना, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना, सैनिटाइज करना, हाथों को किस तरह धोएं इसका भी जिक्र किया गया है।
उनका मानना है कि जिस तरह हिंदुस्तान से अंग्रेजों को खदेड़ा था, उसी तरह इस साल स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना को हिंदुस्तान से खदेड़ा जाए। वहीं जिस घर में पतंग कट कर गिरे, उस घर को कोरोना से आजादी मिल जाये। इसी मकसद से मोहम्मद तकी इस अभियान को चला रहें हैं।
दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ा कर सभी आजादी का उत्सव मनाते हैं। यही वजह है कि पुरानी दिल्ली में 15 अगस्त को हजारों की संख्या में पतगें उड़ाई जाती हैं।
मोहम्मद तकी इस बार पतंगों पर स्टीकर चिपकाकर संदेश दे रहें हैं। 2 साल पहले भी तकी ने देश में मॉब लिंचिंग को लेकर संदेश दिया था।
मोहम्मद तकी ने आईएएनएस को बताया, मैं पतंगों के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जागरुक करना चाहता था, यही वजह है कि मुहिम की शुरुआत की।
उन्होंने बताया कि, हर साल कुछ ना कुछ अलग करने की कोशिश रहती है, इस बार देश में कोरोना महामारी बुरी तरह फैली हुई है। लोग परेशान हैं, कई लोगों के रोजगार चले गए हैं। मैं पतंगों के जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश देना चाहता था, जो कि इस वक्त बहुत जरूरी है।
उन्होंने बताया, पतंगों पर जो स्टीकर लगाए गए हैं, उनमें 10 संदेश शामिल है। हमने कई बार देखा है कि लोग बुखार आने पर तुरन्त अस्पताल चले जातें हैं। मैंने इसको लेकर भी संदेश दिया है। कोरोना के लक्षण क्या होते हैं, ये दर्शाया है। ताकि जब लोग पढ़ें तो उनके जहन में कोरोना के बारे में सही संदेश जाए और छोटी-छोटी बात पर अस्पताल न जाएं।
हालांकि मोहम्मद तकी चाइनीज मांझे को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ये अपील कर रहा हूं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझें का इस्तेमाल न करें। चाइना ने हमारे देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है और जिस तरह सरकार चाइनीज सामान बॉयकॉट के तहत काम कर रही है उसी तरह हम भी चाइनीज मांझे को बॉयकॉट करें।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…