Raksha Bandhan 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास माना जाता है। यह त्यौहार हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सलामती की दुआ करती हैं। वहीं बहन भी राखी बांधने के बाद उपहार देते समय हमेशा बहन की रक्षा का वचन देता है।
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वैदिक ज्योतिष के मुताबिक रक्षा बंधन का त्यौहार सदैव हर वर्ष भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। भद्रा का साया होने की वजह से इस साल रक्षाबंधन का त्योहार पर राखी बांधना कब उचित रहेगा। रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है और राखी बांधने का शुभ समय क्या होगा, आइए जानते हैं।
रक्षाबंधन 2023 पर रहेगा भद्रा काल का साया
हिंदू पंचांग के मुताबिक इस वर्ष 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल आरंभ होगा। 30 अगस्त को सुबह 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रा काल रहेगा। शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है। सदैव भद्रा रहित काल में ही राखी बांधना शुभ माना गया है। वहीं श्रावण पूर्णिमा तिथि पर राखी बांधने के लिए दोपहर का समय सबसे शुभ समय है। लेकिन इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व की श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त से प्रारंभ हो रही है और पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में 30 अगस्त को दिन में रक्षाबंधन का कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। 30 अगस्त को सुबह 09:02 मिनट तक भद्रा रहेगी। ऐसे में 30 अगस्त को सुबह 09:02 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। वही 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की तिथि शाम 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी और इस दौरान भद्रा का साया नहीं रहेगा। इस वजह से 31 अगस्त को सुबह-सुबह राखी बांधना शुभ रहेगा।
ये भी पढ़े: तो इस वजह से भद्राकाल में राखी बांधने की होती है मनाही, आज इतने वक्त तक मना सकेंगे रक्षाबंधन
रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि: 30 अगस्त 2023
राखी बांधने का समय: 30 अगस्त 2023 को सुबह 09 बजकर 03 मिनट के बाद
रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्त – 31 अगस्त सुबह 07:05 बजे
रक्षा बंधन भद्रा समाप्ति समय: 30 अगस्त 2023 रात्रि 09:03 बजे
रक्षा बंधन भद्रा पुंछ: 30 अगस्त को शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक
रक्षाबंधन भद्रा मुख: 30 अगस्त 2023 को शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…