राजस्थान में रीट एग्जाम को लेकर कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए हैं। इसको लेकर 16 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद कर दी गई है। इसे राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा बताया जा रहा है, क्योंकि इसमें 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जॉम फॉर टीचर्स के लिए परीक्षा केंद्रों पर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को रीट की परीक्षा को पास करना होता है। सरकारी स्कूलों में 31 हजार पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके चलते ही 16 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा को बंद कर दिया गया है। साथ ही जिला कलेक्टरों को ये अधिकार दिया गया है कि वो ब्लैकआउट की अवधि को घटा या बढ़ा सकते हैं।
कोविड को देखते हुए भी काफी सावधानी बरती जा रही है। राज्य सरकार ने राज्य रोडवेज के साथ ही निजी बसों में रीट उम्मीदवारों के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। शनिवार को दिन भर राजस्थान के बस स्टैंडों में रीट उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखी गई थी। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के चलते भीड़ नजर आई. रीट उम्मीदवारों के लिए विभिन्न समाज और धार्मिक संस्थाओं की तरफ से बहुत सी जगहों पर मुफ्त रहने और भोजन की व्यवस्था की गई। परीक्षा को अजमेर स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए 3993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।