Hindi News

indianarrative

सिर्फ इतने में Samsung ने पेश किया अपना फोल्डेबल फोन- देखिए इसकी खूबियां

सिर्फ इतने में Samsung ने पेश किया अपना फोल्डेबल फोन

सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया है। सैमसंग डब्ल्यू 22 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है जो पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग डब्ल्यू 21 5जी फोन का अपग्रेड मॉडल है। हालांकि, यह भारत के लिए नहीं है। इसे कंपनी ने खासतौर से चीनी बाजार के लिए पेश की है।

यह भी पढें- लॉन्च से पहले ही लीक हो गई OnePlus 9RT की कीमत

Samsung W22 5G का इंटरनल हार्डवेयर काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की तरह ही हैं। हालांकि, इसमें थीम, वॉलपेपर और बहुत कुछ अलग है। इसमें ब्लैक व गोल्ड कलर स्कीम है। इसमें 7.6 इंच का क्यूएक्सजीए प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो एक फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 2,208×1,768 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में एस पेन सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 16 जीबी का रैम और 512 जीबी तक के इंटरलन स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

Samsung W22 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है। चीन में इस फोन की कीमत CNY 16,999 (लगभग 1,98,800 रुपए) है। जो 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरन स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम है। यह फोन सिंगल कलर वेरियंट फैंटम ब्लैक में आता है, जिसमें गोल्ड कलर का हिंज दिया गया है।

यह भी पढें- iPhone 11 कभी नहीं हुआ था इतना सस्ता

Samsung W22 5G के कामरे की बात करें तो इसमें, ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल सेंसर है, सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। और 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो फोल्डेबल स्क्रीन पर मौजूद है।