Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: रक्षा मंत्रालय को 10वीं पास वाले युवाओं की जरुरत, बेहतरीन देगा सैलरी पैकेज, इस पते पर भेजे बायोडेटा

courtesy google

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के ट्रांजिट कैंप ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी में 41 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें एमटीएस, वाशरमैन, वेटर, मसालची, कुक, हाउस कीपर और बारबर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी 29 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 

पदों का विवरण

सफाईवाला- 10

वाशरमैन- 3

मेस वेटर- 6

मसालची- 2

कुक- 16

हाउसकीपर- 2

बारबर- 2

 

सैलरी

चयनित होने पर उम्मीदवारों को हर महीने ग्रेड पे- 1800 रुपए के अनुसार 20200 रुपए सैलरी मिलेगी।

 

शैक्षिक योग्यता

सफाईवाला- 10वीं पास होना चाहिए।

वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री और सिविलियन कपड़े धुलना आना चाहिए।

मेस वेटर- 10वीं पास होने के साथ मसालची की ड्यूटी करने में सक्षम।

कुक- 10वीं पास होने के साथ इंडियन कुकिंग की जानकारी होनी चाहिए।

हाउस कीपर- 10वीं पास होना चाहिए।

बारबर- 10वीं पास होने के साथ बारबर के कार्य में दक्ष होना चाहिए।

 

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

 

ऐसे करें आवेदन

मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, C/O 99 एपीओ की अधिसूचना के अनुसार आवेदन ऑफलाइन करना है। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ ग्रुप कमांडर, हेड क्वार्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, पिन-900328, C/O 99 एपीओ पते पर भेजना होगा।