सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी हैं। दरअसल, लोक सभा सचिवालय ने सलाहकार समेत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। खास बात ये हैं कि इन पदों के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लोक सभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट loksabhadocs.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर है। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरुरी जानकारी को पढ़ लें।
पदों का विवरण
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट): 1 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट): 1 पद
सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी): 1 पद
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी): 1 पद
जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी): 1 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट): 5 पद
मैनेजर (इवेंट्स): 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर या जूनियर कंसल्टेंट): इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन या किसी अन्य संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी): पत्रकारिता या पॉलिटिकल साइंस या कानून या हिंदी में ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी या अंग्रेजी): ग्रेजुएशन डिग्री।
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट): किसी भी विषय में बैचलर डिग्री।
मैनेजर (इवेंट्स) – डिग्री / होटल मैनेजमेंट/इवेंट मैनेजमेंट में 3 साल का डिप्लोमा या प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या डिग्री।
सैलरी
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट): 65000 रुपये
मैनेजर (इवेंट्स): 50000 रुपये
सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी): 45000 रुपये
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट): 35000 रुपये
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी): 35000 रुपये
जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी): 35000 रुपये
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट): 30000 रुपये