Shaniwar Ke Upay: हिन्दू पंचांग के अनुसार आज शनिवार का है और ये दिन शनिदेव को समर्पित रहता है। शनिदेव को कर्मों के देवता कहा जाता है शनि की दृष्टि से इंसान ही नहीं, बल्कि देवता भी कांपते हैं। ऐसे में शनिदेव के कष्ट से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। इस दिन रूठे हुए शनिदेव को मनाने के लिए विशेष पूजा (Shanidev Puja) की जाती है। मान्यता यह भी है कि यदि शनिदेव पूजा-अराधना से प्रसन्न हो जाएं तो आपकी बिगड़ी किस्मत को तुरंत चमका देते हैं। इस दिन शनिदेव के साथ ही हनुमान जी का भी पूजन किया जाता है। आप शनिवार के दिन भूलकर भी इन कामों को न करें, वरना आपकी अच्छी खासी जिंदगी भी नरक बन सकती है।
शनिवार के दिन ये काम भूल कर भी न करें
-काले रंग के जूते शनिवार को न खरीदें क्योंकि ऐसा करने से आपको अपने कामों में सफलता की बजाय असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
-शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक जलाया जाता है। इसके अलावा आप तेल दान भी कर सकते हैं। मान्यता है कि इस दिन गलती से भी सरसों का तेल न खरीदें। ऐसा करने से आपको शारीरिक और आर्थिक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े: Rashifal:आज चलेगा शनिदेव के दंड का चाबुक, देखें क्या कहती आपकी राशि
-शनिवार के दिन नमक खरीदना अशुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है। अगर आपके घर में नमक खत्म होने वाला है तो एक दिन पहले ही नमक खरीद लें।
-शनिवार के दिन लोहे या लोहे से बनी चीजों को न खरीदें। इस दिन अगर आप कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उसे टाल देने में ही आपकी भलाई है क्योंकि इस दिन लोहे की चीजें खरीदने से लाभ नहीं नुकसान होता है।
-इस दिन आप काली उड़द की दाल या उससे बनी कचौड़ी दान करें। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन काली दाल न खरीदें। इस तरह आप शनिदेव के प्रकोप से बच जाएंगे।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…