जीवनशैली

बच्चो को लग रही है मोबाइल की लत! ये 6 लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क, फोन में तुरंत ON करें ये सेटिंग

बच्चे जब रोते हैं या किसी चीज के लिए जिद करते हैं तो अक्सर मां-बाप पीछा छुड़ाने के लिए बच्चों को मोबाइल या कोई और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट थमा देते हैं। यह ट्रेंड आजकल काफी आम हो गया है। इससे बच्चा शांत तो हो जाता है लेकिन इससे उसे कई घंटे स्क्रीन के सामने बिताने की लत लग जाती है। दुनिया भर में हुई तमाम रिसर्च बताती हैं कि कम उम्र में बच्चों को फोन थमाने से उनका मानसिक विकास प्रभावित होता है।पिछले कुछ समय में बच्चोंं में भी इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग काफी बढ़ गया है। बता दें कि बच्चों का होमवर्क भी मोबाइल पर ही आता है। लेकिन बच्चे मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते हैं और वीडियोज भी देखते हैं। बता दें कि इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। ऐसे में बच्चों पर ध्यान देना भी जरूरी है कि वे मोबाइल में क्या देख रहे हैं। इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। कई स्क्रॉल करते वक्त एडल्ट कंटेंट भी सामने आ जाता है। ऐसे में जब बच्चों के हाथ में मोबाइल में होता है तो माता-पिता को यह चिंता सताती रहती है कि बच्चे कोई गलत कंटेंट ना देख लें। ऐसे में बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी के होने से उनके पैरेंट्स की जिम्मेदारी बढ़ा जाती है।

बच्चों में ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क

आप बच्चों पर नजर रखें और मोबाइल या स्मार्टफोन यूज करते वक्त अगर उनमें आपको कुछ बदलाव या लक्षण नजर आएं तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

– क्या वो आपकी बातचीत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और रिप्लाई नहीं कर रहें हैं?

-होम वर्क और घरेलू काम को इग्नोर करना।

-फोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री में रिस्की कंटेंट मिलना या फिर ब्राउजिंग हिस्ट्री का डिलीट मिलना।

-मांगने पर अपना स्मार्टफोन नहीं देना और उसके लिए लड़ाई तक करना।

-किसी भी घरेलू कार्यक्रम में शामिल नहीं होना और नॉन-डिजिटल एक्टिविटी का कम होना।

-फोन को यूज करने के लिए अलग कमरे में जाना।

ये भी पढ़े: सावधान : क्या आपको भी है देर रात तक बिस्तर पर लेटे-लेटे Mobile चलाने की आदत? भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम

तुरंत ऑन कर दें यह सेटिंग

अगर आपको भी बच्चों में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत उनके फोन में पैरेंटल कंट्रोल ऑन कर देना चाहिए। इस सेटिंग को ऑन करते ही बच्चों फोन में कंटेंट फिल्टर, यूज लिमिट और मिनिटरिंग जैसी कई सुविधाएं आपको मिल जाएंगी। इससे आपका बच्चा कोई गलत कंटेंट नहीं देख पाएगा। जानते हैं इस सेटिंग को कैसे ऑन कर सकते हैं।

-सबसे पहले आपको Google Play App पर जाना होगा।

-यहां आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा, जो दाईं ओर टॉप कॉर्नर पर मिलेगा।

-इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा और Family पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Parental Control का ऑप्शन मिलेगा।

-आपको इसके लिए एक पिन एंटर करना होगा। अब आप चुन सकते हैं कि किस तरह के कंटेंट फोन में दिखेंगे और कैसे नहीं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago