सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होती रहती है। इस कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो इंसान और जानवर की दोस्ती का एक प्यारा सा संदेश दे रहा है। ये वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'गर्मियां आ रही हैं। आपकी बचाई कुछ बूंदे किसी की जान बचा सकती हैं। अपने बगीचे में एक कंटेनर में थोड़ा पानी भरकर छोड़ दें। आपकी ये छोटी सी पहल कई जानवरों की प्यास बुझा सकती है, और उनका जीवन बचा सकती है।'
Summer is approaching. Your few drops can save someone’s life. Leave some water in your garden in a container for that can mean a choice between life & death for many animals🙏 pic.twitter.com/ZSIafE4OEr
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 9, 2022
यह वीडियो 49 सेकंड की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हरे रंग का सांप पेड़ पर मौजूद है। पास ही एक शख्स पानी की बोतल लिए खड़ा है, और अपने हाथ को चुल्लू बना उससे सांप को पानी पिला रहा है। गजब तो तब हो जाता है जब सांप भी बंदे को बिना नुकसान पहुंचाए उसके हाथ से गट गट पानी पीने लगता है। आप भी देखें ये वीडियो-
जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर्स ने कहा कि इस आदमी ने बड़ा ही नेक काम किया है। हम सभी को इससे सीख लेनी चाहिए। जबकि चंद लोगों ने लिखा कि यह बहुत ही खतरनाक है। अगर सांप काट लेता तो लेने के देने पड़ जाते।