Hindi News

indianarrative

सांप को लगी प्यास तो मालिक के हाथ से गटागट पीने लगा पानी, देखें ये हैरान करने वाला वीडियो

Courtesy Google

सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होती रहती है। इस कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो इंसान और जानवर की दोस्ती का एक प्यारा सा संदेश दे रहा है। ये वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'गर्मियां आ रही हैं। आपकी बचाई कुछ बूंदे किसी की जान बचा सकती हैं। अपने बगीचे में एक कंटेनर में थोड़ा पानी भरकर छोड़ दें। आपकी ये छोटी सी पहल कई जानवरों की प्यास बुझा सकती है, और उनका जीवन बचा सकती है।'

यह भी पढ़ें- पाक का खेल खत्म! 'पाकिस्तान को आतंकी देश' घोषित करेगा अमेरिका, इमरान खान को झटका देंगे बाइडेन

यह वीडियो 49 सेकंड की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हरे रंग का सांप पेड़ पर मौजूद है। पास ही एक शख्स पानी की बोतल लिए खड़ा है, और अपने हाथ को चुल्लू बना उससे सांप को पानी पिला रहा है। गजब तो तब हो जाता है जब सांप भी बंदे को बिना नुकसान पहुंचाए उसके हाथ से गट गट पानी पीने लगता है। आप भी देखें ये वीडियो-

यह भी पढ़ें- ESIC SSO Recruitment 2022: ग्रेजुएशन हो गई पूरी तो तुरंत यहां करें अप्लाई , 142400 रुपए मिलेगी हर महीने सैलरी, देखें डिटेल्स

जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर्स ने कहा कि इस आदमी ने बड़ा ही नेक काम किया है। हम सभी को इससे सीख लेनी चाहिए। जबकि चंद लोगों ने लिखा कि यह बहुत ही खतरनाक है। अगर सांप काट लेता तो लेने के देने पड़ जाते।