घरेलू बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स की एक से बढ़कर एक कारें उपलब्ध हैं, कंपनी की SUV कारों की जबरदस्त डिमांड है, इस वक्त मार्केट में कंपनी की स्कॉर्पियो, बोलेरो XUV, TUV SUV कारें धमाल मचा रही हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी लोकप्रीय SUV XUV700 मॉडल को पेश किया था। इस कार की लोकप्रियता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसकी लोगों के बीच कितनी क्रेज ही ये इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों ने सिर्फ 57 मिनट में XUV700 को रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग की है।
यह भी पढ़ें- फिर शुरू हो गई इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग
इस कार की बुकिंग आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई है। कंपनी की ओर से घोषणा किया गया है कि, उसकी XUV700 की बुकिंग शुरू होने के 57 मिनट में आज 25,000 बुकिंग हो चुकी है। घरेलू वाहन निर्माता ने कहा कि नई उपलब्धि XUV700 को इस मील के पत्थर को हिट करने वाला भारत का पहला चार पहिया वाहन बनाती है।
Mahindra XUV700 दो ग्रुप्स – AX और MX में उपलब्ध है, MX सीरीज 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि AdrenoX सीरीज 15.59 लाख रुपये से शुरू होती है। सबसे महंगा वेरिएंट AX7 (7-सीटर) है जिसकी कीमत 19.79 लाख रुपये है। AX7 ऑटोमैटिक के लिए 1.8 लाख रुपये ज्यादा देना होगा। AX7 डीजल ऑटोमैटिक के साथ एक AWD वैरिएंट भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये अधिक होगी।
इसके इंटीरियर की बात करें तो ये बेहद ही कमाल के हैं। इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, Sony 3D साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, केबिन एयर फिल्टर, एंबियंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- महिंद्रा-Tata को पीछे छोड़ ये बनी इंडिया की बेस्ट सेलिंग SUV कार
सेफ्टी के तैर पर कंपनी ने इस SUV के फ्रंट और साइड में एयरबैग दिया है। ABS, EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, 360-डिग्री सराउंड व्यू आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।