दुनिया के सबसे रईस अरबपति अमेरिका के एलन मस्क काफी लंबे समय से भारत की सड़कों पर अपनी कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के लिए भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं। भारत में कई मौकों पर टेस्ला की कारों को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है जिसके बाद से लोगों को इस कारे के आने की बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, आयात शुल्क को कम करने को लेकर एलन मस्क की भारत सरकार से काफी लंबे समय से बातचीत चल रही थी जिसमें भारत सरकार ने ठुकरा दिया है। इसे अभी दो दिन नहीं हुआ था कि अब एक बार फिर से टेस्ला की कारों को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। यानी यह साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही अपनी कारों को भारत में लॉन्च कर सकती है।
Also Read: देश में बढ़ी Maruti की इस कार के पीछे दीवानगी, सबको पछाड़ बनी बेस्ट सेलिंग कार, बहुत ही कम है कीमत
भारतीय कार बाजार में अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी टेस्ला को लेकर माना जा रहा है कि, कंपनी भारत में अपनी दो सबसे किफायती मॉडल मॉडल 3 (Tesla Model 3) या मॉडल वाई (Tesla Model Y) से शुराआत कर सकती है। हाल ही में टेस्ला मॉडल वाई को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी को अधिक करीब से कैप्चर किया गया है। तस्वीर टेस्ला क्लब इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की गई थी और नितेश बोराने ने इसे कैप्चर किया। उन्होंने पुणे, महाराष्ट्र में मॉडल वाई को देखा था।
मॉडल वाई के अलावा, पहले भारत में टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान की कई लीक तस्वीरें भी देखी जा चुकी हैं। मॉडल Y मॉडल 3 के जैसे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और ग्लोबल लेवल पर टेस्ला एसयूवी को 5- और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों में पेश करती है। वहीं, ग्लोबल लेवल पर, टेस्ला मॉडल वाई को दो ऑप्शन लॉन्ग रेंज एडब्ल्यूडी और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है। दोनों ही डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं। रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 505 किमी तक ले जाया जा सकता है। इसके साथ ही 4.8 सेकंड से भी कम समय में 0-97 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।