Hindi News

indianarrative

इस बड़ी कंपनी की कारों में नहीं थम रहा गड़बड़ी का सिलसिला, फिर इतने लाख कारों को किया रिकॉल- देखें कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं

इस बड़ी कंपनी की कारों में नहीं थम रहा गड़बड़ी का सिलसिला

कई बार वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों की बिक्री के बाद इसमें हुई गड़बड़ी का पता चलता है जिसके बाद वो बेचे गए वाहनों को रिकॉल कर वापस बुलाती हैं। इस वक्त भी दुनिया की एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी की 5लाख से ज्यादा गाडियों में खराबी आई है जिसके बाद कंपनी ने इन कारों की खराबी को ठीक करने के लिए वापस बुला लिया है। अभी कुछ दिनों पहले ही इस कंपनी ने अपनी 8लाख वाहनों को रिकॉल किया था।

Also Read: Maruti की नई 2022 Baleno की शुरू हुई बुकिंग, सिर्फ इतने हजार में करे बुक

दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि दुनिका की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला है। जिसके वाहनों में गड़बड़ी का सिलसिला जारी है। अमेरिकी रेगुलेटर्स ने गुरुवार को कहा है कि, टेस्ला इंक अमेरिका में 5,78,607वाहनों को वापस बुला (रिकॉल) रही है क्योंकि पैदल चलने वालों को आने वाले वाहन से खतरा हो सकता है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की बढ़ती जांच के तहत, टेस्ला ने अमेरिका के लिए पिछले चार महीनों में 10रिकॉल जारी किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन मेकर कुछ 2020-2022मॉडल एस, मॉडल एक्स, मॉडल वाई और 2017-2022मॉडल 3वाहनों को वापस बुला रहा है क्योंकि 'बूमबॉक्स फंक्शन' वाहन के स्पीड में होने पर बाहरी स्पीकर के जरिए ऑडियो को चलाने की सुविधा देता है।

एनएचटीएसए ने कहा है कि, ये वाहन इलेक्ट्रिक वहानों के लिए मिनिमम साउंड रिक्वायरमेंट्स पर वाहन सेफ्टी स्टैंडर्ड का पालन करने में फेल रही है। टेस्ला एक ओवर-द-एयर सॉफ्टेवेयर अपडेट करेगा जो वाहन के ड्राइव, न्यूट्रल और रिवर्स मोड में होने पर बूमबॉक्स फंक्शन को डिसेबल कर देगा। टेस्ला के हालिया रिकॉल में से कई सॉफ्टवेयर मुद्दों को अपडेट करने के लिए है। कंपनी ने कहा है कि, इस गड़बड़ी की वजह से किसी भी दुर्घनटा, चोट या मौत की जानकारी अब तक नहीं मिली है।

Also Read: 60,000 रुपए तक की बंपर छूट पर मिल रही Tata की ये कारें- Nexon से लेकर सफारी तक हुई सस्ती

टेस्ला ने दिसंबर 2020 में बूमबॉक्स पेश करने के बाद, एनएचटीएसए ने जनवरी 2021 में एक इन्फॉर्मेशन रिक्वेस्ट जारी की थी। इसके बाद, बाद के महीनों में इस मुद्दे पर कई वर्चुअल मीटिंग हुईं। सितंबर में, NHTSA ने इस मुद्दे की जांच को फिर दोहराया। अक्टूबर में टेस्ला ने बूमबॉक्स के स्टैंडर्ड को तय करने के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रायल्स और फैक्ट का बचाव किया। कंपनी ने पिछले महीने दो दिनों की मीटिंग के बाद वाहनों के रिकॉल पर सहमति जाहिर की।