Hindi News

indianarrative

कछुए ने घातक मगरमच्छ को दी करारी मात, नुकीले जबड़ों के बीच निकला जिंदा, देखें Video

Courtesy Google

आपने खरगोश और कछुए की कहानी तो सुनी होगी, जिसमें कछुआ खरगोश को मात दे देता है। अब आप एक वीडियो के जरिए देखें कि कछुआ न सिर्फ खरगोश को मात देने में माहिर है बल्कि मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवार को भी धूल चटा सकता है। कहते मगरमच्छ के जबड़ों में जो फंस गया, समझो फंस ही गया… उसका निकला मुश्किलें है। लेकिन एक कछुआ इतना खुशकिस्मत रहा कि वो मगरमच्छ के मुंह से जिंदा बचकर निकल गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 150 रुपये निवेश कर पाएं 19 लाख का भारीभरकम रिटर्न, देखें LIC की ये शानदार स्‍कीम 

ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल scienceturkiyeofficial पर 25 फरवरी को शेयर किया गया था। इसे अबतक 80 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने कछुए की किस्मत की तारीफ भी की है। क्योंकि मगर के मुंह से जिंदा बचकर निकलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होता है। देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी, लेना चाहता है उनकी जगह, बयान से हलचलें तेज

इस छोटे से क्लिप में देखा जा सकता है कि विशालकाय मगरमच्छ एक कछुए को जिंदा निगलने की कोशिश कर रहा है। वह करीब-करीब कछुए को निगलने ही वाला होता कि आचानक पूरा माहौल बदल जाता है। दरअसल, कछुआ अपने सख्त खोल की वजह से मगरमच्छ के दांतों का दबाव सह जाता है, और उसके जबड़े से फिसलकर जमीन पर गिर जाता है। जैसे ही मगरमच्छ अपनी कोशिशों से थक जाता है, कछुआ मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकलता है।