लाख कोशिशों के बाद भी बिजनेस में अगर कुछ खास फायदा नहीं हो पा रहा हैं, तो इसके पीछे वास्तु दोष हो सकता हैं। बिजनेस के घाटे में होने के चलते मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। अगर आप बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं तो अपने कुछ बदलाव करने की बेहद जरुरत हैं। सबसे पहले तो दीवारों के कलर पेंट को बदलने की जरुरत हैं, क्योंकि दीवारों को रंग ही आपके बिजनेस के सफलता को निर्धारित करता हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार उन उपायों के बारे में, जिनसे आपका बिजनेस तेज रफ्तार से दौड़ने लगेगा…
वास्तु के अनुसार, अगर दक्षिण-पूर्व दिशा में थोड़ी मात्रा में काला रंग करवाया जाए तो ये बिजनेस के हिसाब से शुभ रहता है। काले रंग का तत्व पानी है। इसके कारण बिजनेस में आ रही परेशानियां दूर होती हैं। बिजनेस में बिल्कुल भी बढ़ोतरी नहीं होने पर दक्षिण-पूर्व दिशा के नीचे के हिस्से में थोड़ा काला रंग करवाने से फायदा होता है।
अगर आप जूलरी का बिजनेस कर रहे हैं, तो अपनी दुकान का रंग गुलाबी, सफेद और आसमानी में से करवाना चाहिए। वहीं, किराना स्टोर के लिए हल्का गुलाबी, आसमानी और सफेद में से कोई भी रंग चुन सकते हैं। माना जाता है कि ये रंग व्यापार में तरक्की और समृद्धि लाते हैं।
वहीं, अगर आप कपड़ों का बिजनेस करते हैं या फिर आपका बुटीक है, तो हल्का पीला रंग, हरा और आसमानी रंग का चुनाव करना बेहतर रहता है। इसके साथ ही स्टेशनरी विक्रेता को पीला, आसमानी और गुलाबी रंग करवाना चाहिए।