Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: बुरी खबर आने से पहले चूहे देते है ये संकेत, नजरअंदाज किया तो मचा सकते है जिंदगी में ‘तबाही’

courtesy google

अगर आपको भी लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आ रही है और घर के सभी सदस्य परेशान रहने लगे है तो अपने घर में होने वाले कामों पर ध्यान देना शुरू कर दें। कई बार घर में ऐसे काम होते है जो दिखने में तो हमें आम लगते है, लेकिन उनका प्रभाव नकारात्मक होता है। वास्तु के अनुसार अगर आप भी अपने घर में इन कामों को होते हुए देखें तो जल्द ही उसका उपाय करें, नहीं तो आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। घर के कुछ काम आने वाली मुसीबत की ओर संकेत करती है।

यह भी पढ़ें- 30 साल बाद अपने पुत्र शनि के घर पहुंचे 'सूर्य', एक महीने तक डालेंगे डेरा, जानें किन राशियों से करवाएंगे अपनी सेवा?

घर में अकसर चूहे दिखते रहते हैं, लेकिन अचानक से घर में चूहों की संख्या बढ़ना क्या संकेत देता है। चूहों की संख्या बढ़ना शगुन या अपशगुन कुछ भी हो सकता है। चूहों को लेकर एक मान्यता है कि अगर घर में अचानक से चूहों की संख्या बढ़ने लग जाए, तो कम होने का नाम ही न लें तो ये किसी बड़ी समस्या के होने का संकेत दे सकते हैं। ऐसे में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। इतना ही नहीं, चूहों को लेकर एक मान्यता ये भी है कि अगर घर में चूहे बहुत बड़े-बड़े बिल बनाकर रह रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जा रहे, तो ये चिंताजनक स्थिति हो सकती है। ऐसे में कोई शत्रु आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा होने पर थोड़ा सावधान रहें।

यह भी पढ़ें- T20: क्रिकेट मैदान बना 'जंग का अखाड़ा', खिलाड़ियों में हुई मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, देखें Video

अगर घर में चूहों की संख्या बढ़ रही है और उन्होंने घर के सामान को कुतरना शुरू कर दिया है तो ये अपशगुन हो सकता है। ये इस बात का संकेत है कि घर में सुख-समृद्धि कम होने वाली है। लेकिन घर में छछुंदर का दिखना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ये मां लक्ष्मी का रूप होते हैं। अगर छछुंदर घर में लाइन बनाकर आए तो इससे धन लाभ होता है, लेकिन रात के समय इनका घर में आवाज करना अशुभ माना जाता है। चूहों की ये हरकत किसी बड़ी समस्या को न्यौता दे सकती है। चूहों को लेकर ऐसी मान्यता है कि इन्हें मारना नहीं चाहिए, क्योंकि इन्हें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी का रूप माना जाता है। चूहों को मारने से दोष लगता है ऐसे में इन्हें मारने की बजाए घर के बाहर फिटकरी रखनी चाहिए।