Washing Maching Safety Tips: आज कल के समय में सबकी लाइफ इतनी ज्यादा बिजी हो गयी है कि लगता है कि कई कामों के लिए समय कैसे निकाला जाए। खासतौर पर जब बात घर की साफ सफाई की आती है तो रोज पहनने वाले कपड़ो से लेकर चादर सब एकसाथ धोना पड़ जाए तो बड़ी टेंशन हो जाती है। मगर वाशिंग मशीन ने लाइफ को बहुत आसान बना दिया है। पहले जहां कपड़ों की धुलाई करते-करते हाथ थक जाते थे, वहीं अब मिनट भर में ढेरों कपड़े चकाचक हो जाते हैं। लेकिन अगर आप वाशिंग मशीन का इस्तेमाल समझदारी से नहीं करते हैं तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती से वाशिंग मशीन में फट भी सकती है। आइए जानते हैं आपको किस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।
वाशिंग मशीन के बलास्ट होने का सबसे बड़ा कारण ओवरलोडिंग हो सकती है। अगर आप इस चक्कर में रहते हैं कि एक साथ खूब सारे कपड़ों को धो दिया जाए तो ये खतरनाक भी हो सकता है। हर वाशिंग मशीन एक तय साइज के साथ आती है। आपने भी अपनी वाशिंग मशीन पर देखा होगा ये 6kg, 6.5kg, 7kg या 8kg की होगी। ये इसलिए ही दिया जाता है कि इसकी कपैसिटी कितनी है, ताकि उस हिसाब से कपड़े धोए जा सकें। लेकिन अगर आप ज़रूरत से ज़्यादा कपड़े धोने के लिए डाल देते हैं कि ढक्कन ठीक से बंद नहीं हो पाता है। इसकी वजह से मशीन चालू नहीं हो पाएगी और ये शुरू होने से रोक देगा।
ये भी पढ़े: Cleaning Tips: सिर्फ दांत नहीं Toothpaste से चमका सकते घर की ये चीजें भी, तुरंत दिखेगा कमाल
कपडे नहीं हो पाते साफ
इसके अलावा अगर आप फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में ज़्यादा कपड़े भर देते हैं तो कपड़े दरवाजे के रबर के बीच फंस सकते हैं, जिसकी वजह से दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो पाता है। अगर ऐसा होता है, तो यह दरवाजे के बूट को तोड़ सकता है। वाशिंग मशीन ओवरलोड कर दिया जाए तो ये खुद-ब-खुद ब्रेक हो सकती है। इसके अंदर लगा वॉशटब वॉशर के केस पर तब तक जोर से फोर्स लगाता है जब तक कि उसके हिस्से टूटने न लगें। ऐसे मामलों में ये जब टब टूट जाता है, तब भी इसकी मोटर चल रही होती है। इसकी वजह से कपड़े धोने के कमरे में विस्फोट जैसा कुछ हो सकता है, जिसमें वॉशर के हिस्से टूट कर हर जगह बिखर सकते हैं। इसके अलावा ओवरलोड होने की वजह से टब का बैलेंस खराब रहता है। ड्रम में कपड़ो को जगह न मिलने के कारण ये बहुत ज़्यादा टाइट हो जाते हैं, इससे कपड़ें भी साफ नहीं हो पाते हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…