Hindi News

indianarrative

Wednesday Remedies: सौंफ के दाने हरे-गुलाबी नोटों से भर देंगे आपकी तिजोरी, बस बुधवार को करें ये अचूक उपाय

courtesy google

आज बुधवार का दिन है। हिंदू शास्त्रों में ये दिन भगवान गणेश को समर्पित होता हैं। भगवान गणेश भक्तों के संकट और विघ्न हरते हैं, इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता कहते हैं। भगवान गणेश के बुध ग्रह का कारक देव होने के कारण बुधवार को बुध देव की पूजा का भी विधान है। कहते हैं कि बुध ग्रह का शुभ फल पाने के लिए श्रीगणेश के कुछ उपाय करने चाहिए। ये उपाय क्या, चलिए आपको बताते हैं।

 

अगर आपका कोई काम लम्बे समय से अटका हुआ हो, तो बुधवार के दिन हरे रंग की रुमाल को जेब में रखकर और मुंह में सौंफ के कुछ दानें डालकर घर से निकलें। इससे आपके कार्य पूरे होंगे।

अगर घर परिवार में धन की कमी हो, तो बुधवार के दिन किन्नरों को कुछ पैसे दान में दीजिये और उसमें से एक सिक्का वापस मांग लीजिये, अब इस सिक्के को पूजा स्थल पर रखकर धूप और दीप दिखाएं। अब इसे हरे कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। धन की कमी दूर होगी।

हर बुधवार के दिन भगवान गणपति को दूब अर्पित करें और गुड़ एवं धनिया के दानों का भोग लगाएं। उनका पसंदीदा भोग मोदक या लड्डू भी अर्पित करें। इसके बाद ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप करें। इससे बुध की अशुभता समाप्त होगी।

बुधवार के दिन घर में गंगा जल का छिड़काव करना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर आती हैं।

बुधवार के दिन घर के मंदिर में भगवान गणपति को 8 अर्क के फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में स्थायी बसेरा बनाती हैं।