कोरोना ने फिर से अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में खुद गृह मंत्रालय ने कंपनियों से अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे। इस कड़ी में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान कुछ वास्तु टिप्स का ध्यान रखना होता है। ताकि आपको हर काम में सफलता मिलती रहे। ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम के दौरान बेडरूम, बालकनी या फिर डाइनिंग टेबल को वर्कप्लेस बना लेते हैं, ये वास्तु के अनुसार गलत है। चलिए आपको बताते है कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान किन वास्तु टिप्स का खास ध्यान रखना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम के कोना में वर्क फ्रॉम होम के लिए शुभ रहता है, क्योंकि ये दिशाएं नौकरी या व्यवसाय से जुड़े काम के लिए अच्छा होता है।
वर्क फ्रॉम होम के लिए कुर्सी आरामदेह और मजबूत होना चाहिए। जिसके की काम के बीच में किसी प्रकार का व्यवधान न आए। इसके अलावा वर्क डेस्क दक्षिण-पश्चिम दिशा रखना शुभ रहेगा।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: Guarantee मिलेगी Job, बस Interview के दौरान इन वास्तु शास्त्र का रखें ध्यान
काम से जुड़े आवश्यक दस्तावेज को पश्चिम या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। साथ भी ध्यान रखें कि वार्डरोब या दराज उत्तर, पूरब या उत्तर-पूरब दिशा में खुले।
भूलकर भी किसी कमरे के दरवाजे, खिड़की सामने या बालकनी में न बैठें। इसके अलावा अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप से काम करते हैं तो इसे दक्षिण-पूरब की दिशा में रखकर काम करें।