दुनिया में आपने कई अजीबो ग़रीब गांव का नाम सुना होगा,अचंभित करने वाले कारनामों की वजह से उस गांव की चर्चा दुनिया भर में की जाती है। लेकिन आज हम आपको हिन्दुस्तान के एक ऐसे गांव से तार्रूफ़ करवायेंगे जिसकी चर्चा तो होती ही है,दुनिया भर के वैज्ञानिकों में यह एक कौतुहल का विषय भी बन गया है।
हिन्दुस्तान के इस गांव में 400 से ज्यादा बच्चे जुड़वा पैदा हो चुके हैं। गांव के इस अनोखी दास्तान को सुलझाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने पहल की ,लेकिन ये गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पायी। लिहाजा इस गांव को ट्विन टाउन के नाम से भी दुनिया भर के लोग जानते हैं।
दरअसल, केरल के मलप्पुरम जिले का यह अनोखा गांव कोडिन्ही है जहां हर घर में जुड़वा बच्चों के जन्म लेने की कहानी है। इस गांव में अब तक क़रीब 400 से ज्यादा जुड़वा बच्चे जन्म ले चुके हैं। जिसके कारण यह गांव दुनियाभर में काफी मशहूर है। इस गांव को जुड़वा लोगों का गांव कहा जाता है। विज्ञान की मानें तो एक हजार में 9 जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन केरल के इस गांव में सारी मान्यताओं को ध्वस्त करते हुए 1000 बच्चों में से 45 बच्चे जुड़वा पैदा हो रहे हैं। अचम्भित करने वाले इस बायोलॉजिकल उलटफेर को जानने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया,लेकिन ये गुत्थी अभी तक सुलझा नहीं पाये हैं कि आखिर इस गांव में इतनी संख्या में जुड़वा बच्चा कैसे पैदा हो रहे हैं।
केरल के मलप्पुरम जिले स्थित कोडिन्ही गांव में जुड़वा बच्चों की तादात लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक इस गांव में 400 जुड़वा बच्चों ने जन्म ले लिया है। 2008 में इस गांव में जुड़वा बच्चों की संख्या 280 के करीब थी। 2000 आबादी वाले इस गांव में इस गति से जुड़वा बच्चों की बढ़ती तादात ने सभी को हैरत में डाल दिया है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…