ऐसा कोई बचा नहीं कटोरा हमारा जहां गया नहीं| जी हां यही है आजकल पाकिस्तान की हालत या यूं कहें कि इमरान खान के नए पाकिस्तान की हालत| देश पर कर्ज़ बढ़ता जा रहा है और विकास दूर-दूर तक नहीं दिख रहा | बिजली महंगी, पानी महंगा, रोटी महंगी, चावल दाल महंगा और खाने के लिए कुछ नहीं| जनता सड़कों पर है और इमरान खान अपने कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं| यह हम नहीं कह रहे यह पाकिस्तान की जनता बोल रही है | हाल ही में लाहौर में विपक्ष की बहुत बड़ी रैली हुई थी जिसके दौरान इमरान खान ने अपने कुत्ते को बिस्किट खिलाते हुए फोटो ट्वीट की थी| आलम यह की देश पर कर्ज़ बढ़ता जा रहा है जो काला धन इमरान खान ने वापस लाने का वादा किया था वह दूर दूर तक नहीं दिख रहा| सऊदी अरब में अपना उधार दिया पैसा क्या वापस मांगा कि पाकिस्तानी सत्ता घबरा गई कि अब यह पैसा वापस कहां से करें |
<img class="wp-image-21705 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/Imran-Khan-Feeding-Dogs-Pakistani-Begging.jpg" alt="Imran Kahn Feeding Dogs, Pakistani Begging" width="1280" height="720" /> भूखे पाकिस्तानी बच्चे पेट भरने के लिए मांग रहे भीख, पाक पीएम कुत्तों को खिला रहे खानाहुआ कुछ ऐसा कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्ते हाल ही में खराब हुए| रिश्ते खराब होने की कई वजह थी उसमें से एक वजह थी कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को सऊदी अरब का समर्थन न मिलना| इसके बाद सऊदी अरब ने पाकिस्तान को उधार दिए अपने पैसे वापस मांगे| ऐसा देश जो अपने खाने के लिए पैसा नहीं जुटा पा रहा वह भला किसी दूसरे देश को 2 बिलियन डॉलर कहां से देता | तो पाकिस्तान ने रुख किया अपने संकट मोचन चीन की ओर | पूरी दुनिया घूम चुके पाकिस्तानी कटोरे को चीन से मदद मिली| अपना कर्जा चुकाने के लिए चीन ने पाकिस्तान को डेढ़ बिलियन डॉलर| डेढ़ बिलियन डॉलर की मदद से पाकिस्तान अपने कर दे जो कि सऊदी अरब को दिए वह झुकाना चाहता है| जिसकी एक इंस्टॉलमेंट इस महीने और अगली इंस्टॉलमेंट अगले महीने जाएगी |
चीन ने पैसा करेंसी एक्सचेंज के जरिए दिया। यह करंसी एक्सचेंज पाकिस्तान के लिए कर्जा नहीं माना जाएगा | इसमें पाकिस्तान की करेंसी चीन के पास चली गई और चीन से डॉलर आ गया | अपने कर्ज चुकाने के लिए इससे बढ़िया रास्ता पाकिस्तान के पास हो भी नहीं सकता था| जो भी पाकिस्तानी रुपया चीन के पास गया उससे चीन पाकिस्तान के साथ व्यापार कर सकता है| लेकिन जितना आसान यह दिख रहा है उतना आसान है नहीं इसके साथ ही पाकिस्तानी रुपया चीन के पास भरमार में आ गया | अब पाकिस्तान के रुपए की कीमत की मुट्ठी में है | जिस दिन चीन ने अपने पास पड़ा पाकिस्तानी रुपया बाजार में निकाला उसी दिन पाकिस्तानी रुपया औंधे मुंह गिर पड़ेगा
<img class="wp-image-21703 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/Imran-Khan-Feeding-Dogs-Pakistani-Begging-chinese-debt.jpg" alt="Imran Khan Feeding Dogs Pakistani Begging chinese debt" width="1280" height="720" /> चीन के कर्ज के बोझ तले पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है। चीन के अलावा दुनिया का कोई देश पाकिस्तान के कर्ज देने को तैयार नहीं है।पाकिस्तान पर इस समय 113 बिलियन डॉलर का कर्जा है जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है| पिछले 2 साल में यह कर 17 बिलियन डॉलर बढ़ा है। यानी 18 परसेंट की बढ़ोतरी| इमरान खान सरकार जब सत्ता में आई थी उस समय यह कर्जा 95 बिलियन डॉलर पर था| और इस ऋण को उतारने के लिए पाकिस्तान अब नए ऋण ढूंढ रहा है | पिछले 2 साल में पाकिस्तान के एक्सपोर्ट 22 से 24 बिलियन डॉलर के बीच फंसे हैं | जाहिर है कि देश चलाने के लिए पाकिस्तान के पास ऋण लेने के सिवा कोई और चारा नहीं | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल में बोला कि पिछले 1 साल में उनके फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व्स 9 .8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 12.5 बिलियन डॉलर हो गया है| लेकिन इसमें इमरान खान सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है क्योंकि जितना भी पैसा बढ़ा है वह सारा कर्ज की शक्ल मे बढ़ा है | पिछले 2 साल में पाकिस्तान आईएमए से ही 1.7 बिलियन डॉलर से ज्यादा कर्जा ले चुका है| बाहर से लिया ऋण इस हद तक बढ़ चुका है कि पिछले 2 साल में यह ऋण जीडीपी की 33% से बढ़कर 45 परसेंट तक हो गया है| अभी नवंबर में इमरान खान ने अपनी जनता को एक बार फिर बेवकूफ बनाया उन्होंने बोला रुपए की कीमत उन्होंने ₹10 बढ़ाई जिसके बाद रुपया ₹165 प्रति डॉलर हो गया| वह बताना भूल गए कि जब उन्होंने सत्ता हासिल की थी उस समय रुपया ₹121 था|
<img class="wp-image-21702 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/Imran-Khan-Feeding-Dogs-Pakistan.jpg" alt="Imran Khan Feeding Dogs Pakistan" width="1280" height="720" /> चीन से कर्ज लेकर नया पाकिस्तान बनाने चले पाकिस्तान की इज्जत भी चीन के पास गिरबी हैचीन एक ऐसा देश है जो के दूसरे देशों को अपने कर्ज़ के जाल में फसाने के लिए मशहूर | पाकिस्तान की रेलवे का कराची से पेशावर तक एक प्रोजेक्ट है | इस प्रोजेक्ट की कीमत 6.1 बिलीयन डॉलर है लेकिन पाकिस्तान इसमें से सिर्फ 10 % देगा बाकी सारी कीमत चीन दे रहा है इन्वेस्टमेंट नहीं चीन को पाकिस्तान को कर्ज़ के तौर पर दे रहा है| रेलवे लाइन का कंस्ट्रक्शन जनवरी 2021 से शुरू होना था लेकिन चीन की ऊंची ब्याज दर की वजह से यह शुरू नहीं हो पाया| पाकिस्तान ने दूसरे यूरोपीय देशों से कर्जा मारने की कोशिश की लेकिन किसी ने पाकिस्तान को कर्जा नहीं दिया| उन्हें डर था इसलिए करने से पाकिस्तान चीन का कर्जा निपटा देगा |
अंत में पाकिस्तान को चीन के पास ही दोबारा पैसे लेने जाना पड़ा| और चीन के करदे में दबा पाकिस्तान और चीन के सामने सिर उठाने के लायक नहीं रह गया| जहां एक तरफ उसका सबसे पुराना इस्लामिक दोस्त सऊदी अरब उससे खफा है वहीं यूरोपीय देशों में भी उस से मुंह मोड़ लिया है| ऐसे में चीन पाकिस्तान को अपनी शर्तों पर पैसा देता है और पाकिस्तान की मजबूरी उन शर्तों पर पैसा ले।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…