Categories: विचार

पीएम नरेंद्र मोदी की एक चिट्ठी से हिल गया पाकिस्तान और इमरान खान! खत में क्या लिखा- यहां पढ़ें पूरी जानकारी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक चिट्ठी से पाकिस्तान  की राजनीति में एक बार फिर तूफान आने की आशंका बन गई है। यह इस बात का संकेत भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान में बहुत जल्दी सत्ता परिवर्तन होने वाला है। ऐसा बताया जाता है कि परस्पर विरोधी और इस समय एक दूसरे के दुश्मन बने चीन और अमेरिका भी पाकिस्तान में स्थाई और मजबूत सरकार के पक्षधर हैं। डिप्लोमेटिक स्तर पर अमेरिका और चीन की इस बारे में कई दौर की वार्ता हो चुकी है। भारत इस वार्ता में पर्दे के पीछे रह कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चूंकि भारत की सहभागिता के बिना क्षेत्र में शांति और स्थाई संभव नहीं है इसलिए अमेरिका और चीन ने भारत को हर स्तर पर सक्रिए रहने का आग्रह किया है। भारत ने भी पाकिस्तान में स्थाई और मजबूत नेतृत्व की मंशा जताई है। इसीलिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चिट्ठी भी लिखी है लेकिन भारत ने यह साफ कर दिया है कि कश्मीर के मसले पर भारत किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा और जबतक खुद पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को खत्म नहीं करता तब तक भारत पाकिस्तान से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं करेगा।

इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने  पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ को एक निजी पत्र लिखकर उनकी मां के निधन पर दुख व्यक्त किया है। 27 नवंबर को लिखी शोक-संवेदना व्यक्त करने वाली चिट्ठी में पीएम नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ की मां से 2015 की लाहौर यात्रा के दौरान हुई मुलाक़ात को भी याद किया। इस पत्र को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने बृहस्पतिवार को जारी किया। पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 22 नवंबर को हुए शरीफ की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

<img class="alignnone wp-image-21835 size-full" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/12/Narendra-Modi-Chitthi.jpg" alt="Narendra Modi Chitthi" width="1280" height="1456" />

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चिट्ठी का जिक्र पाकिस्तानी मीडिया में भी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी का इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अफसरों ने नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को सौंपा था। भारतीय उच्चायोग के अफसरों ने उनसे आग्रह किया गया कि वह इस बारे में लंदन में रह रहे अपने पिता को प्रधानमंत्री मोदी की चिट्ठी से अवगत करा दें।

मोदी (Narendra Modi)  ने पत्र में लिखा, "प्रिय मियां साहिब, 22 नवंबर को लंदन में आपकी मां बेगम शमीम अख्तर के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त करता हूं।" प्रधानमंत्री ने 2015 में लाहौर की अपनी संक्षिप्त औचक यात्रा के दौरान शरीफ की मां के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, "उनकी सादगी और गर्मजोशी वास्तव में बहुत ही हृदयस्पर्शी थी।" उन्होंने कहा, "दुख की इस घड़ी में, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

नवाज शरीफ के नाम लिखी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चिट्ठी को लेकर पाकिस्तानी सरकार खास तौर पर इमरान खान की कोटरी में खलबली मच गई। इमरान खान तो नवाज शरीफ को पहले ही गद्दार साबित कर चुके हैं। मोदी की चिट्ठी के बाद इमरान खान के फिर से कोई नया आरोप लगाने का मौका न मिले इसलिए मरियम नवाज ने इस चिट्ठी को मीडिया में जारी किया और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की यह चिट्ठी सामान्य निजी शिष्टाचार के लिए थी। इसे पाकिस्तान की राजनीति में मोदी के दखल की दृष्टि से नहीं देखा जा सकता। यह एक निजी शिष्टाचार है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी की निजी शिष्टाचार की चिट्ठी से एक बार फिर पाकिस्तान की सोशल मीडिया में तूफान सा आया हुआ है। इस चिट्ठी को लेकर अधिकांश पाकिस्तानियों का कहना है कि मोदी ने बड़ा दिल दिखाया है। जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि पीडीएम को इस चिट्ठी को नकार देना चाहिए। कुछ पाकिस्तानियों का यह भी कहना है कि जैसे भी हो भारत और पाक को नजदीक आना चाहिए। बुरे दिन भुलाकर बातचीत शुरु करनी चाहिए। भारत बड़ा है, इसलिए मोदी को आगे बढ़कर बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago