Categories: विचार

पैगंबर का कार्टून बनाने वाले की मौत पर जश्न और शाहरुख के बेटे की गिरफ्तारी पर स्यापा, सेक्युलर इंडिया में ऐसा क्यों होता है?

<p>
देश और विदेश में आज दो ऐसी घटनाएं हुई हैं जिन्हें कुछ लोग ‘मुसलमान’ से जोड़ रहे हैं। पहली घटना कहा जा रहा है कि ‘उसने’इस्लाम और पैगंबर की बेअदबी की इसलिए बेमौत मारा गया दूसरी घटना यह कि मुसलमान था इसलिए जमानत नहीं दी गई। पहली घटना स्वीडन के क्रोनोबर्ग शहर ही है। क्रोनोबर्ग में कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स (Lars Vilks)की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।</p>
<p>
यह वही लारस विल्क्स हैं जिन्होंने 2007 मेंपैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया था। इस पर कट्टरपंथी मुसलमान इतने नाराज हो गए कि लार्स की मौत के फत्वे-खुत्वे जारी हो गए। अलकायदा जैसे आतंकी गिरोह ने लार्स विल्क्स की मौत का फरमान जारी कर दिया। लार्स विल्क्स हमेशा सिक्योरिटी घेरे में रहते थे इसके बाद भी उन पर दो मार हमले हुए। किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। रविवार को लार्स विल्क्स स्वीडन में पुलिस प्रोटेक्शन के साथ कहीं जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। जिसमें उनके साथ दो पुलिसकर्मियों की जान भी चली गई।  </p>
<p>
लार्स विल्क्स की मौत की खबर फैलते ही कुछ कट्टरपंथी गिरोहों ने खुशियां मनाईं और कहा कि यह दुर्घटना नहीं अल्लाह का अजाब है। वो दोजख की आग में जलकर मरा है। हालांकि भारत से लार्स विल्क्स की दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं। वो एक जाने-माने कार्टूनिस्ट और अभिव्यक्ति की आजादी का उदाहरण थे। भारत में लार्स के समर्थकों की अच्छी खासी संख्या है। उन्हें लार्स की असमय मृत्यु का दुख भी है। वहीं कुछ ऐस भी हैं जो अलकायदा की तरह लार्स विल्क्स की मौत पर शादियाने बजा रहे हैं।</p>
<p>
दूसरी घटना, मुंबई की है। हाल ही में लांच किए गए क्रूज पर कुछ स्टार किड्स मौज-मस्ती करने गए थे। ये लोग अपने अंडर गार्मेंट्स में ड्रग्स छुपा कर ले गए थे। मौज-मस्ती की मुखबरी हो गई और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने छापा मार दिया। इसी छापेमारी बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी पकड़ा गया। आर्यन के पकड़े जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैली। चूंकि मामला शाहरुख खान से जुड़ा था। इसलिए मीडिया ने बहुत एहतियात रखते हुए खबर को दिखाया और छापा। उम्मीद थी कि बाहर से बाहर ही मामला सुलझा लिया जाएगा। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ और एनसीबी ने गिरफ्तारी का ऐलान कर दिया तो सबने जमकर छापा भी और दिखाया भी।</p>
<p>
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद जमानत की कोशिशें की जानें लगीं। अब यहां यह बताने की जरूरत नहीं कि शाहरुख के शहजादे की जमानत ने कितने लोगों ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया। सलमान खान तो संवेदना जताने के लिए खुद मन्नत पहुंच गए। सोमवार की सुबह खबर उड़ी कि सब इंतजाम हो गया है और आर्यन को जमानत मिल जाएगी। लेकिन हुआ इसका उलटा आर्यन को जमानत देने बजाए अदालत ने आर्यन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया। वो भी पूरे चार दिन के लिए। अब एनसीबी आर्यन को कहां-कहां ले कर जाएगी, कैसे-कैसे पूँछताछ करेगी और किन-किन स्टार किड्स की ‘शालीनता’ तार-तार होगी, यही सोच कर पूरा बॉलीवुड परेशान है। कुछ लोगों ने तो आर्यन की गिरफ्तारी और उसे एनसीबी की कस्टडी में भेजे जाने को भी ‘मुसलमान’की नजर से देखा है। ऐसे किसी भी दुर्बुद्धि का नाम लेना भी गुनाह है जिन्होंने कहा है कि शाहरुख खान मुसलमान सुपरस्टार है इसलिए उसके बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया और उसकी रिमांड हासिल की गई है। हालांकि, आर्यन अकेला नहीं है जिसे अदालत ने एनसीबी की कस्टडी में भेजने के आदेश जारी किए हैं। उसके अलावा सात और भी हैं। आश्चर्य की बात यह है कि बाकी सातों लोग तो पर्दे के पीछे चले गए और चर्चा सिर्फ आर्यन खान यानी शाहरुख खान के बेटे की ही हो रही है।</p>

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago