Aliens in Space: यूं तो शोधकर्ता अक्सर कुछ न कुछ नई खोज कर दुनिया को हैरान करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में अब शोधकर्ताओं ने पृथ्वी से 9,00,00,00,000 प्रकाश वर्ष दूर एक आकाशगंगा से रेडियो सिग्नल की खोज की है जहां तारे बनते हैं। इस गैलेक्सी का नाम ‘SDSSJ0826+5630′ है, जिसने एक विशिष्ट वेवलेंथ वाला संकेत भेजा है जिसे ’21 सेमी लाइन’ कहा जाता है। इसे हाइड्रोजन लाइन के रूप में भी जाना जाता है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक हाइड्रोजन हमारे ब्रह्मांड में फैली हुई है इसलिए यह आकाशगंगाओं के स्थान की पहचान करने का एक अच्छा तरीका है।
इस सिग्नल से खगोलविद शुरुआती ब्रह्मांड के रहस्यों को देखने में सक्षम होंगे। इसका मतलब है कि यह आकाशगंगा तब भी मौजूद थी जब ब्रह्मांड सिर्फ 4.9 अरब साल पुराना था। ब्रह्मांड विज्ञानी (Cosmology) और खोज पर एक अध्ययन के को-ऑथर अर्नब चक्रवर्ती ने Metro.co.uk को बताया कि यह समय में 8.8 अरब साल पीछे देखने के बराबर है। खास बात यह पहली बार है जब इतनी बड़ी दूरी पर इस तरह के रेडियो सिग्नल के बारे में पता चल पाया है।
ये भी पढ़े: परमाणु विस्फोट के समय अपनी जान कैसे बचाए!वैज्ञानिकों ने खोजी सबसे सुरक्षित जगह
चक्रवर्ती ने बताया कि एक आकाशगंगा से कई तरह के रेडियो सिग्नल बाहर निकलते हैं। अब तक इस खास तरह के संकेत को सिर्फ पास की आकाशगंगा से कैप्चर करना संभव था जो हमारी जानकारी को पृथ्वी के करीब मौजूद आकाशगंगाओं तक सीमित कर देते थे। रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी जर्नल में इस खोज की घोषणा की गई है। ग्रेविटेशनल लेंसिंग (Gravitational Lensing) के रूप में जानी जाने वाली स्वाभाविक घटना के कारण रेकॉर्ड-ब्रेकिंग दूरी पर इस सिग्नल को देखा जा सका। को-ऑथर निरुपम रॉय ने कहा कि गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग हमें शुरुआती ब्रह्मांड में झांकने के लिए बेहद दूर स्थित स्रोत से आने वाले सिग्नल को बड़ा करता है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…