Baba Vanga Predictions 2023: पिछले कुछ समय में दुनिया में भविष्यवाणियां सुनने और पढ़ने का काफी चलन काफी तेज से हुआ है। इनमें से कुछ भविष्यवाणियां मशहूर भविष्यवक्ता ‘बाबा वेंगा’ (Baba vanga) ने की हैं। उन्होंने आने वाली परेशानियों के लिए क्या कहा था, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं जो अब धीरे-धीरे सच हो रही हैं। इसी कड़ी में अपनी भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में मशहूर बाबा वेंगा ने 2023 में ‘परमाणु तबाही’ की भविष्यवाणी की थी। बुल्गारिया की नेत्रहीन महिला बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की मौत 1996 में ही हो गई थी। लेकिन माना जाता है कि भविष्य को लेकर उनके अनुमान अभी भी उतने ही सच हैं, जितने तब थे। इनमें कई भविष्यवाणियां काफी डराने वाली हैं। बाबा वेंगा के फॉलोअर्स का कहना है कि उन्होंने एक न्यूक्लियर पावर प्लांट के आसपास तबाही की भविष्यवाणी की थी जिससे एशिया में जहरीला वायु प्रदूषण होगा और बीमारी फैल सकती है। उनका मानना है कि यह प्रदूषण इतना जहरीला हो सकता है कि इसका असर सीमाओं से परे दूसरे देशों पर भी पड़ सकता है और बड़ी संख्या में मौतें हो सकती हैं।
बायोलॉजिकल हमले का अनुमान
बाबा वेंगा ने अनुमान लगाया कि 2023 में एक सुपरपावर एक बायोलॉजिकल हथियार का इस्तेमाल कर सकता है। यह हमला लाखों लोगों की मौत का कारण बनेगा। इस साल के बारे में उनकी भविष्यवाणियां ऐसे समय पर सामने आई हैं तब दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय संबंध ‘अशांति’ से जूझ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि इस तनाव में कई परमाणु महाशक्तियां भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े:2023 में तीसरे विश्वयुद्ध से थर्रा उठेगी दुनिया!Baba Venga की भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई?
दुनिया में कहां-कहां तनाव?
खासकर रूस-यूक्रेन का युद्ध और पश्चिमी देशों और क्रेमलिन के बीच बढ़ते तनाव से दुनिया डरी हुई है। दूसरी तरफ चीन और ताइवान के बीच भी तनाव चरम पर है जिसे लेकर बीजिंग और वॉशिंगटन आमने-सामने हैं। वहीं 2023 के लिए बाबा वेंगा ने कई शक्तिशाली भूकंपों का अनुमान लगाया था। कुछ महीनों पहले तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत और लाखों बेघर हो गए थे।
सच हुई सौर सुनामी की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने 2023 में सौर सुनामी का अनुमान लगाया था। बीते दिनों उनकी यह भविष्यवाणी तब सच साबित होती दिखी जब वैज्ञानिकों ने सूर्य पर पृथ्वी से 20 गुना बड़ा छेद देखा था। भविष्यवाणियां करने की वजह से बाबा वेंगा को बाल्कन का ‘नास्त्रेदमस’ कहा जाता है। 12 साल की छोटी उम्र में ही उनकी आंखों की रौशनी चली गई थी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…