Crocodile: कोस्टा रिका में इस मादा मगरमच्छ ने जनवरी 2018 में ये अंडे दिये थे। हालांकि मगरमच्छों (Crocodile) में मादाएं ऐसे अंडे देती हैं जिनमें से बच्चे नहीं निकलते, लेकिन इस मगरमच्छ के दिये अंडे सामान्य लग रहे थे, और कमाल तब हुआ जब उनमें से एक ने इनक्यूबेटर में बढ़ना शुरू कर दिया। हालांकि यह अंडा भी पूरी तरह परिपक्व नहीं हो पाया लेकिन उसके अंदर से एक अधूरा तैयार मगरमच्छ का बच्चा निकला। वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस पूरी प्रक्रिया का अध्ययन किया था। उस टीम ने एक शोध पत्र लिखा है जो विज्ञान पत्रिका बायोलॉजी लेटर्स में छपा है। इस शोध में वैज्ञानिकों ने बताया है कि आधा तैयार मगरमच्छ का बच्चा एक वर्जिन बर्थ यानी बिना नर और मादा के संभोग के तैयार हुआ बच्चा था और सिर्फ मां के जीन्स से तैयार हुआ था।
वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्जिन बर्थ की घटना अब तक अन्य जीवों जैसे चिड़िया और मछली आदि में हो चुकी है लेकिन किसी घड़ियाल में यह पहली बार हुई है। इस अमेरिकी घड़ियाल को साल 2002 से कोस्टा रिका के चिड़ियाघर में रखा गया था। उस समय इसकी उम्र मात्र दो साल थी। जनवरी 2018 में जू में तैनात रक्षकों ने पाया कि घड़ियाल के घेरे के पास 14 अंडे हैं। इन अंडों से बच्चे नहीं निकले थे और बाद में एक अंडे के अंदर भ्रूण को विकसित रूप में पाया गया था।
इस बच्चे का जन्म उस समय नहीं हुआ था। वैज्ञानिकों ने अब अपने रिसर्च पेपर में कहा है, ‘यह सामान्य नहीं है कि एक जू के अंदर बंद सरीसृप श्रेणी के जीव इतने अंडे दे, वह भी तब जब वह उसका किसी नर से संपर्क नहीं हुआ है। इसे सामान्य तौर पर संभव नहीं माना जाता है और उसे खारिज कर दिया जाता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि मां और बच्चे के बीच 99.9 प्रतिशत समानता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बिना नर के गर्भवती होने की इस प्रक्रिया को Facultative Parthenogenesis कहा जाता है।
इसके तहत बिना यौन संबंध बनाए ही एक मादा जीव(Crocodile) गर्भवती हो सकती है। सामान्य गर्भधारण के विपरीत इस तरह के वर्जिन बर्थ में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि 14 में से केवल 7 अंडे ही फर्टाइल थे। भ्रूण के ऊतकों और मादा घड़ियाल की चमड़ी के जेनेटिक विश्लेषण से पता चला कि दोनों एक-दूसरे से पूरी तरह से मिलते हैं। इस भ्रूण का कोई भी पिता नहीं मिला। इस वर्जिन बर्थ को ऐतिहासिक घटना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कभी देखा है नारंगी घड़ियाल? यहां पार्क में अजूबे को देखने उमड़ रही भीड़
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…