नासा (NASA) के इनजेनिटी हेलीकॉप्टर ने हाल ही में अपनी 50वीं उड़ान पूरी कर ली है। 13 अप्रैल को इस हेलीकॉप्टर ने 145.7 सेकंड में 322.2 मीटर की दूरी तय की। इसी के साथ हेलीकॉप्टर 60 फीट की ऊंचाई तक गया, जो कि एक नया रिकॉर्ड भी है। इस दौरान प्लैनेटरी साइंस के निदेशक लोरी ग्लेज ने कहा, जिस तरह राइट ब्रदर्स ने एयर प्लेन बनाने की खोज में अपने प्रयोगों को जारी रखा, उसी तरह इनजेनिटी टीम दूसरी दुनिया में पहले हेलीकॉप्टर को चलाना और सीखना जारी किए है।
नासा ने इनजेनिटी की 47वीं उड़ान का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को 9 मार्च 2023 को नासा के पर्सीवरेंस रोवर पर लगे मास्टकैम-जेड इमेजर ने कैप्चर किया था। जिस समय वीडियो लिया गया है तब हेलीकॉप्टर और रोवर में 394 फीट की दूरी थी। नासा ने बताया कि जैसे ही यह हेलीकॉप्टर उड़ान भरता है वैसे ही धूल आसपास फैल जाती है। इस दौरान हेलीकॉप्टर ने 440 मीटर की उड़ान भरी।
ये भी पढ़े:मंगल ग्रह पर बौखलाया NASA का रोवर? जिस सैंपल को किया इकट्ठा उन्हें ही फेकने में जुटा
पहली उड़ान इस साल भरी
वैसे खास बात यह भी है इनजेनिटी जब हवा में उड़ान भरता है तो वह एक नया रिकॉर्ड बना लेता है। यह हेलीकॉप्टर फरवरी 2021 में लाल ग्रह पर पहुंचा था। यह नासा के मार्स पर्सीवरेंस रोवर के साथ जुड़ा हुआ था। 19 अप्रैल 2021 को इसने अपनी पहली उड़ान भरी थी। जल्द ही इसे उड़ते हुए दो वर्ष हो जाएंगे। नासा के मुताबिक अधिक चुनौतीपूर्ण इलाकों का सामना करने के अलावा इनजेनिटी आने वाले दिनों में और भी ज्यादा उड़ान भरेगा।
NASA मंगल पर खोज रहा जीवन
NASA नासा मंगल ग्रह (Mars) पर जीवन के अवशेषों की खोज कर रहा है। नासा के पर्सीवरेंस रोवर ने चट्टानी ग्रह का सैंपल लिया, उसने इन सैंपल को एक ट्यूब में बंद कर दिया है। नासा इन सैंपल को धरती पर वापस लाने की प्लानिंग में है। पर्सीवरेंस रोवर ने सैंपल ट्यूब के बैकअप भी बनाए हैं, जिसे उसने हाल के दिनों में ग्रह की सतह पर गिराए हैं। अगर भविष्य में रोवर से सैंपल निकलाने में कोई दिक्कत होगी तो जमीन पर पड़े ट्यूब को इनजेनिटी जैसा एक हेलीकॉप्टर रोबोट इकट्ठा करेगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…