<p id="content">अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने एक नए डिवाइस की मार्केटिंग को हरी झंडी दिखा दी है, जो एप्पल वॉच का उपयोग कर नींद में होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करेगा। एफडीए ने शुक्रवार को कहा, डिवाइस का निर्माण 22 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो नींद के दौरान डरावना सपना देखने से संबंधित समस्याओं का सामना करते हैं।
कई बार अपने साथ हुए किसी बुरी घटना को लेकर हम बाद में भी काफी परेशान रहने लगते हैं या इसे लेकर हमें तरह-तरह के सपने आते हैं। यह डिवाइस इसी परेशानी को कम करने में मदद करेगा। यह टच बेस्ड होगा, जो सोने के दौरान हार्ट रेट और हृदय की गति से संबंधित विवरणों के आधार पर एक मृदु कंपन का एहसास दिलाएगा।
डिवाइस को नाइटवेयर का नाम दिया गया है। यह एक डिटिजल थेरेपी की तरह से है, जो उस एप्पल वॉच और एप्पल आईफोन का इस्तेमाल करता है, जिसे नाइटवेयर सर्वर के साथ लॉग इन किया जा सकता है।
पूरी रात यूजर के सोने के दौरान एप्पल वॉच में मौजूद सेंसर बॉडी मूवमेंट और हार्ट रेट को मॉनिटर करता रहता है। ये सारे आंकड़े नाइटवेयर सर्वर तक पहुंचते हैं, जिनका उपयोग कर डिवाइस यूजर के लिए एक यूनिक स्लीप प्रोफाइल क्रिएट करता है।
हार्ट रेट और बॉडी मूवमेंट का आकलन कर नाइटवेयर जब यह डिटेक्ट करता है कि यूजर नींद में कोई डरावना सपना देख रहा है, जो डिवाइस एप्पल वॉच के माध्यम से वाइव्रेशन या कंपन भेजता है। बशर्ते उस वक्त यूजर अपने हाथ में घड़ी पहन रखी हो। एफडीए ने कहा, नाइटवेयर को सिर्फ प्रेसकिप्शन पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।</p>.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…