Categories: विज्ञान

Sundar Pichai Birthday: क्रिकेट का शौकीन लड़का कैसे बन गया गूगल का सीईओ, मिलती है इतनी मोटी सैलरी

<p>
दुनिया के नंबर वन सर्च इंजन गूगल के CEO सुंदर पिचाई आज, यानी 10 जून को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी के इस युग में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो सुंदर पिचाई के नाम से परिचित न हो। लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि पिचाई बच्पन के दिनों में क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था। कई इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने इस बात को माना है कि उनका क्रिकेट से काफी लगाव रहा है। अभी भी खाली समय में वो क्रिकेट का मैच खेलते और देखते हैं।</p>
<p>
भारतीय मूल के पिचाई का जन्म 12 जुलाई, 1972 को चेन्नई में हुआ था। 10 अगस्त, 2015 को उन्हें गूगल कंपनी के CEO के तौर पर चुना गया था। साथ ही वर्तमान में पिचाई गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के भी CEO हैं। उन्हें दिसंबर 2019 में ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। Alphabet का CEO बनने के बाद से सुंदर पिचाई की सैलेरी में भी इजाफा हुआ है और वो आज दुनिया में सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाले CEO हैं।</p>
<p>
सुंदर पिचाई के पिता ब्रिटिश कंपनी जीईसी में इंजीनियर थे। पिचाई ने चेन्नई से दसवीं तक की पढ़ाई की थी। बाद में उन्होंने IIT खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री (1989-93) हासिल की। वह हमेशा अपने बैच के टॉपर रहे। आईआईटी में पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए पिचाई अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय गए। एक इंटरव्यू में पिचाई ने बताया था कि भारत से अमेरिका जाने के लिए उनके पिता ने हवाई जहाज का जो टिकट खरीदा था, उसकी कीमत उनके पिता की एक साल की तनख्वाह के बराबर थी।</p>
<p>
साल 2020 के दौरान सुंदर पिचाई की बेस सैलरी लगभग 15 करोड़ रुपये (20 लाख डॉलर) थी। इसके अलावा अन्य भत्तों के तौर पर उन्हें लगभग 37 करोड़ रुपये (50 लाख डॉलर) मिलते हैं। यदि इन दोनों को मिला दिया जाए तो उनकी कुल सैलरी लगभग 52 करोड़ रुपये है। Alphabet का CEO बनने के बाद सुंदर पिचाई की सैलरी में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। इस से पहले वो केवल गूगल के CEO के पद पर कार्य कर रहे थे। इस दौरान साल 2019 में उनकी सैलरी लगभग 4.8 करोड़ रुपये (6.5 लाख डॉलर) थी। इसके अलावा अन्य भत्तों के तौर पर उन्हें लगभग 24 करोड़ रुपये (33 लाख डॉलर) प्रदान किए गए थे। </p>
<p>
टाइम मैगजीन ने हर साल की तरह 2020 के लिए दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की थी। बिजनेस जगत से सुंदर पिचाई का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया था। सुंदर पिचाई बीते 16 साल से गूगल में नौकरी कर रहे हैं और दुनिया की सबसे मूल्यवान टेक कंपनी गूगल के सीईओ के तौर पर करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago