विज्ञान

हिन्दु कुश में क्यों आता है ज्यादा Earthquake?जानिए इसकी बड़ी वजह।

Earthquake:अफगानिस्तान में शनिवार रात 9.31 मिनट पर भूकंप आया ,जिसके प्रभाव में दिल्ली एनसीआर में भी जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज किया गया ,वहीं भूकंप का सेंटर अफगानिस्तान के हिन्दु कुश को बताया जा रहा है। ऐसे में सवाल है कि आखिर अफगानिस्तान के हिन्दु कुश में बार-बार भूकंप का आना क्या महज इत्तेफाक है या फिर इसके पीछे धरती के भीतर चल रही किसी भू-गर्भीय उथल पुथल? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, Earthquake का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में अक्षांश पर 36.38 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 70.77 डिग्री पूर्व में स्थित था। अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण अफगानिस्तान में अक्सर तेज भूकंप आते रहते हैं जो भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किए जाते हैं।

हिन्दु कुश पहाड़ी इलाक़ा भूकंपीय गतिविधियों के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। क्योंकि अफगानिस्तान का हिन्दु कुश इलाका कई टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बना हुआ क्षेत्र है। और यही वजह है कि यह इलाका भूकंप (Earthquake)के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है।

अफगानिस्तान एक ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां कई टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं, जिस वजह से यह भूकंपीय गतिविधियों के प्रति संवेदनशील है। यह हिन्दु कुश पहाड़ी इलाके में स्थित है जो अल्पाइड बेल्ट (Alpide Belt) का हिस्सा है जो पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के बाद भूकंपीय रूप से दुनिया का दूसरा सबसे सक्रिय क्षेत्र है। यह बेल्ट पश्चिम में यूरेशियन और अफ्रीकी प्लेटों और पूर्व में इंडो-ऑस्ट्रेलियाई और यूरेशियन प्लेटों से मिलकर बनी है।

प्लेटों में गतिवविधि होने से आता है भूकंप

जब इन प्लेटों में गतिविधि होती है, ये दबाव और तनाव पैदा करती हैं जिसके परिणामस्वरूप भूकंप आते हैं। यह क्षेत्र इंडियन, यूरेशियन और अरब टेक्टोनिक प्लेटों के बीच की सीमा पर स्थित है। इन प्लेटों के टकराने से भूकंपीय तरंगें पैदा होती हैं, जिसके परिणामस्वरूप भूकंप आते हैं।

हिन्दु कुश पर्वत श्रृंखला अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होकर गुजरती है। अफगानिस्तान में पिछले साल आए भीषण भूकंप ने भयानक तबाही मचाई थी जिसमें 1 हजार लोगों की मौत और करीब 1500 घायल हुए थे।

पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके

पाकिस्तान अभी तक अवैध कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद के पास 2005 में आए भयानक भूकंप को नहीं भूल पाया है जिसमें 74 हजार लोग मारे गए थे। शनिवार रात आए भूकंप के झटके पाकिस्तान के भी कुछ हिस्सों महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हिन्दु कुश पर्वत श्रृंखला में तजाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर 196 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। इसके झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर और अन्य शहरों में महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें-भारत में Drone Training Schools की सूची में शीर्ष पर महाराष्ट्र

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago