70 के दशक में West Indies क्रिकेट टीम की तूती बोलती थी,क्लाइव लॉयड ,माइकल हॉल्डिंग ले लेकर न जाने कई ऐसे क्रिकेटर हुए जिनके आगे विपक्षी टीम धराशायी हो जाया करता था। लेकिन क्या आपको पता है कि वेस्टइंडीज टीम में भारतीय मूल के 5 ऐसे खिलाड़ी हुए जिनकी लोहा पूरी दुनिया ने मानी। आइए जानते हैं आख़िर कौन हैं वो भारतीय मूल के 5 खिलाड़ी?
भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जिन्होंने West Indies टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। एक ने तो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए।
दरअसल, 19वीं शताब्दी में भारत से काफी मजदूरों को कैरेबियन देश भेजा गया था। इनकी संख्या करीब डेढ़ लाख थी। अंग्रेज इन्हें खेतों में काम करने के लिए वहां लेकर गए थे। खासकर गन्ने और चावल के खेतों में। अंग्रेजों के जाने के बाद गुयाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में काफी सख्या में भारत से गए मजदूर वहां बसने लगे। गुयाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय की संख्या सबसे ज्यादा है। इसी वजह से आपको वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में भारतीय नाम के खिलाड़ी मिल जाएंगे।
पहला नाम सन्नी रामाधीन का आता है
सन्नी रामाधीन West Indies की ओर से भारतीय मूल के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल मैच खेला। सन 1950 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था। ऑफ स्पिनर रामाधीन ने 43 टेस्ट मैच खेले। इसमें उनके नाम 158 विकेट हैं। उन्होंने 10 बार पारी में 5 विकेट लिए। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे सफल स्पिनर में शामिल हैं।
दूसरा नाम एल्विन कालीचरन का आता है
एल्विन कालीचरन अपने दौर में काफी सुर्खियों में रहने वाले भारतीय मूल के वेस्टइंडीज क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। एल्विन कालीचरन को 1983 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। वह 1975 और 1979 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा भी थे। 66 टेस्ट में उन्होंने 4399 रन बनाने के साथ 31 वनडे में 826 रन बनाए। कालीचरन के पूर्वज तमिलनाडु से थे।
तीसरा नाम रोहन कन्हाई का आता है
ऐसा कहा जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने बेटे का नाम रोहन कन्हाई के नाम पर ही रोहन गावस्कर रखा था। वह अपने समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते थे। रोहन कन्हाई ने पने करियर में 79 टेस्ट खेला और 47.5 की औसत से 6227 रन बनाए। इसमें 15 शतक शामिल थे। वह वेस्टइंडीज की कप्तानी भी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर बॉब हॉलैंड ने भी उनके नाम पर ही अपने बेटे का नाम रोहन रखा था।
चौथे स्थान पर रामनरेश सरवन का नाम आता है
रामनरेश सरवन इस सदी के पहले दशक के दौरान टेस्ट और वनडे वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक थे। सरवन ने घर से बाहर कुछ मजबूत प्रदर्शन के साथ अपनी जगह पक्की कर ली। उनका परिवार भी गुयाना के भारतीयों समुदाय से आता है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में 291 रनों की शानदार पारी थी। टेस्ट और वनडे दोनों में उनका औसत 40 से अधिक है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम करीब 12 हजार रन हैं।
पांचवां नाम शिवनारायण चंद्रपॉल का आता है
शिवनारायण चंद्रपॉल ने 19 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था। जब वह रिटायर हुए तो वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में अपना नाम बना चुके थे। 164 टेस्ट में उनके नाम 30 शतक की मदद से 11867 रन हैं। जबकि 268 वनडे मैच में चंद्रपॉल ने 8778 रन बनाए। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन अपने नाम किया। उन्होंने 41 शतक भी ठोके हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ ब्रायन लारा के ही रन हैं।
यह भी पढ़ें-दुनिया का वो खुंखार गेंदबाज,जिसने रुलाए थे England को खून के आंसू!
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…