Hindi News

indianarrative

BCCI के खिलाफ जाना Virat Kohali को पड़ा भारी! T20 के बाद अब वनडे की भी गई कप्तानी

BCCI की बात नहीं मानने से Virat Kohli को गंवानी पड़ी कप्तानी

BCCI ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कमान दे दी है। टी 20 के बाद अब रोहति शर्मा के हाथों में वनडे टीम के भी कप्तानी का कमान रहेगा। खबरों की माने तो विराट कोहली ने खुद कप्तानी का पद नहीं छोड़ा है बल्कि BCCI की बात नहीं मानने की वजह से ये कमान उन्हें गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- BAN vs PAK: लांस नायक के बेटे से कांपे बांग्लादेश के खिलाड़ी, जीत के बेहद करीब पाकिस्तान

विराट कोहली वनडे टीम की कमान नहीं छोड़ना चाहते थे, वो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को लीट करना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई का प्लान अलग था। बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का समय दिया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। साढ़े 4 सालों तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली को बीसीसीआई एक सम्मानजनक रास्ता देना चाहती थी लेकिन उन्होंने बोर्ड की बात नहीं मानी जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने कई उपलब्धियां हासिल की है लेकिन, वो आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके और इसी के चलते उनके हाथ से कप्तानी गई। उनके अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017, वर्ल्ड कप 2019 और टी 20 वर्ल्ड कप 2021 नहीं जीत पाई।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli की नीदें उड़ाने आ रहे दक्षिण अफ्रीकी टीम में ये खतरनाक खिलाड़ी

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने 95 में से 65 मैच जीते और उनका जीत प्रतिशक 68 फीसदी से ज्यादा रहा। भारत ने विराट कोहली की अगुवाई में 19 में से 15 बाइलेट्रल सीरीज जीती। उनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका में सीरीज जीती। इन आंकड़ों से साफ है कि विराट कोहली एक सफल कप्तान रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान रहते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72.65 की औसत से 5449 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले 20 सालों में अगर सभी भारतीय कप्तानों के शतक जोड़ दें तो उसका आंकड़ा भी 19 है। कुल मिलाकर देखा जाय तो विराट कोहली एक सफल कप्तान रहे हैं।