भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी आकाशदीप सिंह को इस साल अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। आकाशदीप ने कहा है कि वह इस पुरस्कार के लिए चुने जाने से काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बीते चार साल में भारत ने जो अहम जीतें हासिल की हैं उनमें आकाशदीप टीम का अहम हिस्सा रहे हैं जिसमें ओलम्पिक क्वालीफायर, एशियाई खेल-2018 में कांस्य और एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल 2019 में जीत शामिल है।
आकाशदीप ने कहा, "मैं अर्जुन अवार्ड के लिए चुने जाने से काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं हॉकी इंडिया (एचआई) को उनके समर्थन और मेरे करियर में अभी तक किए मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "एचआई, साई और खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं दी हैं जिससे हमें हर मैच में अच्छा करने में मदद मिली है। दिंसबर 2012 से अपने देश के लिए खेलते हुए मैं काफी भाग्यशाली महूसस कर रहा हूं।"
आकाशदीप से जब उनके सबसे शानदार पल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "पिछला साल हमारे लिए काफी अहम था। एफआईएच पुरुष सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना शानदार था इसके बाद हमने एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर्स में रूस को हराया था।"
उन्होंने कहा, "जिस दिन हमने टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था उस दिन स्टेडियम में जो माहौला था वो जबरदस्त था। हर खिलाड़ी इसी पल के लिए खेलता है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरह के पल मेरे करियर में ज्यादा आएं।".
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…