खेल

Hardik Pandya की शॉर्ट और हार्ड लेंग्थ पर गेंदबाजी पाक के लिए बनी काल

Hardik Pandya: भारत ने एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में जीत के साथ अपनी शुरुआत की है। कल हुआ पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत ने जीत हासिल की है। अंत के ओवर में चले रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। भारत को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रही। उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो एकदम फिट होने पर अच्छी लय में होने पर वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार हैं। वैसे भी भारत-पाक के बीच जब मैच होता है तो दोनों मुल्कों नहीं बल्कि पूरी दनिया के क्रिकेट प्रेमियों की इन दोनों टीमों पर नजरें रहती हैं। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में अपने सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी पर रोमांचक जीत मिली और इसमें हार्दिक (Hardik Pandya) ने एक विशुद्ध ऑलराउंडर वाला प्रदर्शन कर निर्णायक भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- भारत ने Asia Cup 2022 में पाकिस्तान को धूल चटाई, PM मोदी ने दी बधाई

हार्दिक पांड्या पिछले टी20 विश्व कप में टीम के हिस्सा थे, लेकिन उस दौरान उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किया गया और ये टीम को खली भी। लेकिन, अब वो पूरी तरह फिट हैं और उन्होंने अपने बल्ले के दम पर ये साबित कर दिया तो हारी हुई बाजी को पलट सकते हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के मुकाबले में पहले गेंद से कमाल दिखाया और 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। फिर मुश्किल स्थिति में आकर सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 33 रन कूटे। आखिरी ओवर में हार्दिक ने छक्का जमाकर भारत को जीत दिलाई।

बल्लेबाजी के साथ ही हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 3 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद हार्दिक ने इस बारे में कहा, गेंदबाजी में परिस्थितियों को समझना और उसके अनुसार अपने हथियारों का इस्तेमाल जरूरी है। मेरी ताकत है शॉर्ट और हार्ड लेंग्थ पर गेंदबाजी करना। कैसे इनका इस्तेमाल हो और बल्लेबाजों से सही सवाल पूछकर उन्हें गलती के लिए मजबूर किया जाए, ये अहम है।

हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 14.2 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 89 रन ही था। भारत को 34 गेंदों में 59 रनों की जरूरत थी। पांड्या और रवींद्र जड़ेजा की साझेदारी ने 52 रन जुटाए। हार्दिक ने 19वें ओवर में तीन चौके जमाकर भारत की जीत सुनिश्चित की और फिर विजयी छक्का जमाया। हार्दिक ने कहा कि अगर आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिए होते, तो वह इसे हासिल करने के लिए आश्वस्त थे। उन्होंने कहा, आखिरी ओवर में हमें सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन अगर 15 भी चाहिए होते, तो भी मुझे यकीन रहता। मुझे पता है कि 20वें ओवर में गेंदबाज पर मुझसे ज्यादा दबाव होगा।

हार्दिक ने पहले भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर शॉर्ट गेंदों के जाल में पाकिस्तान को फंसाया और 147 रनों पर ढेर कर दिया। फिर मुश्किल में फंसे टीम इंडिया को आखिरी दो ओवरों में ताबड़तोड़ बाउंड्री पार कर जीत दिला दी। पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी बार भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और एक बार फिर टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू कर रहे 19 साल के तूफानी तेज गेंदबाज नसीम ने पारी की दूसरी गेंद पर ही केएल राहुल को बोल्ड कर दिया। फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली का स्लिप में कैच छूट गया। कोहली और रोहित (13) ने मिलकर 49 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खेलीं। कोहली (35 रन, 34 गेंद) लेकिन रोहित शर्मा भी लय में नहीं दिखे। 10वें ओवर में दोनों के विकेट गिरते ही पाकिस्तान खुश हो गया।

यह भी पढ़ें- पाक के खिलाफ भारत की लीक हुई playing XI मे इन खिलाड़ियों का पत्ता साफ

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्टा संभाला औऱ टीम को आखिर तक ले गए। जड़ेजा और सूर्या के बीच साझेदारी ठीक चल रही थी कि, तभी नसीम शाह ने सूर्या को भी आउट कर दिया। 15वें ओवर तक भारत ने सिर्फ 89 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और मैच फंसता दिख रहा था। ऐसे में जडेजा (35 रन, 29 गेंद) और हार्दिक (33 रन नाबाद, 17 गेंद) ने मिलकर टीम को मुसीबत से बाहर निकाल दिया। दोनों ने मिलकर अच्छे-अच्छे शॉट के बदलौत छक्का-चौका लगाया और अंत में हारी हुई बाजी को जीत की ओर मोड़ दिया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago