Asia Cup Sri lanka Celebrations: एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जितकर श्रीलंका के हाथों में बल्लेबाजी थमा दी। यहीं से श्रीलंका ने पूरी कहानी पलट दी, श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के सामने जो स्कोर खड़ा किया उसे छूना तो दूर उसके आस-पास तक बाबर टीम नहीं पहुंच सकी। आर्थिक और राजनीतिक उठापटक के बीच श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। अफगानिस्तान से हार के बाद टीम की जमकर आलोचना हुई लेकिन, इसके बाद दासुन शनाका की टीम ने जीत की कसम खाते हुए एशिया कप पर कब्जा जमा लिया। एशिया कप जीतकर स्वदेश पहुंची श्रीलंकाई टीम (Asia Cup Sri lanka Celebrations) का जोरदार स्वागत हुआ। श्रीलंकाई ने अलग अंदाज में पाकिस्तानी हार का जश्न (Asia Cup Sri lanka Celebrations) मनाया।
The victory parade is about to commence from Katunayaka!
Route: Katunayake- Colombo normal road.
Next Stop: Seeduwa#RoaringForGlory pic.twitter.com/4dRUWb1k3q— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 13, 2022
श्रीलंका की क्रिकेट टीम के सदस्य डबल डेकर बस में यात्रा कर प्रशंसकों के बीच इस जीत का जश्न मनाए। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने बताया कि दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम मंगलवार सुबह पांच बजे स्वदेश पहुंची जिसके बाद भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर श्रीलंका क्रिकेट और खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । उन्होंने बताया कि टीम सुबह 6.30 बजे विजय परेड में भाग लेगी और कोलंबो से काटुनायके तक डबल डेकर बस यात्रा करेगी और प्रशंसकों से बातचीत करेगी।
The #AsiaCup trophy is officially home! 🏆#RoaringForGlory pic.twitter.com/VXsbV2gzzm
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 13, 2022
सोशल मीडिया श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से आज सुबह ही खिलाड़ियों के स्वदेश पहुंचने की तस्वीरें शेयर की गई तो ये छा गई। इसमें खिलाड़ियों का फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा बोर्ड के अधिकारियों ने खिलाड़ियों के साथ बात भी की। दासुन शनाका की अगुआई में श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट का आगाज निराशाजनक रहा था और उसे ग्रुप बी के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद दासुन की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को हराते हुए सुपर 4 राउंड में अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची। इसके बाद उसका फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान से हुआ, जिसमें टीम ने पाकिस्तानियों को हरा कर एशिया कप अपने नाम कर लिया।