खेल

Asian Games 2023: इंडियन फुटबॉल टीम के कोच की पीएम मोदी से भावुक अपील, 2 बार की चैंपियन टीम इंडिया ले पाएगी हिस्सा?

Asian Games 2023:भारतीय फुटबॉल टीम के कोच ने पीएम मोदी से भावुक अपील की है। भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने प्रधानमंत्री मोदी से इमोशनल अपील की है। उन्होंने पीएम से अपील करते हुए कहा है कि टीम टूर्नामेंट में खेल सके इसके लिए कृप्या हस्तक्षेप कीजिए।

हेड कोच इगोर स्टिमक ने की अपील

भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखकर कहा है कि भारतीय फुटबॉल टीम अगले एशियन गेम्स में हिस्सा ले सके, इसके लिए पीएम हस्तक्षेप करें।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने योजना बनाई थी कि स्टिमक के मार्गदर्शन में अंडर-23 टीम 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी।

हालांकि भारतीय फुटबॉल टीम टॉप-8 टीम में शामिल होने की खेल मंत्रालय की पात्रता को पूरा नहीं करती। स्टिमक ने लिखा, ‘मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि 2017 की हमारी अंडर-17 टीम जिसने अंडर-23 विश्व कप क्वॉलिफायर में शानदार प्रदर्शन किया और बेहद प्रतिभावान टीम है, उसे अब एशियन गेम्स में प्रतिनिधित्व से वंचित किया जा रहा है।’ साथ ही हेड कोच स्टिमक ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी अपील की है।

इतिहास और आंकड़े भी इस बात के गवाह हैं कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जहां निचली रैंकिंग्स वाली टीम के पास शीर्ष रैंकिंग्स वाली टीम को हराने का मौका होता है।

अनुमति नहीं देने पर सवाल

स्टिमक ने लिखा, ‘इस टीम के टूर्नामेंट में खेलने की बेहद जरूरत है और वह इसकी हकदार है। जो कारण बताए गए हैं वे अनुचित हैं और भारतीय राष्ट्रीय टीम का कोच होने के नाते मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि इस मामले को तुरंत आपकी और माननीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की जानकारी में लाया जाए।’

AFC में भारत का 18वां स्थान

भारत अभी एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (एएफसी) देशों के बीच 18वें स्थान पर चल रहा है। क्रोएशिया के स्टिमक ने लिखा, ‘हमारा अपना मंत्रालय रैंकिंग्स के संदर्भ में भागीदारी से इनकार कर रहा है जबकि सच्चाई यह है कि हमारी फुटबॉल टीम उन कुछ अन्य खेल टीमों की तुलना में बेहतर रैंकिंग्स पर है जिन्हें एशियन गेम्स में भाग लेने की अनुमति दी गई है।’

क्या है खेल मंत्रालय की शर्त?

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को भेजे गए पत्र में खेल मंत्रालय ने कहा है, ‘टीम स्पर्धाओं के लिए केवल उन्हीं खेलों को शामिल किए जाने पर विचार करना चाहिए जिन्होंने एशिया के भाग लेने वाले देशों के बीच पिछले एक साल में टॉप-8 में जगह बनाई है।’

यह भी पढें-Smriti Mandhana क्रिकेट प्रेमियों के लिए ‘नेशनल क्रश’ के जन्मदिन पर विशेष।

Brajendra Nath Jha

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago