Asia Cup 2023 के ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 87 की औसत से रन बनाने वाले नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। इस बदलाव के कारण तैय्यब ताहिर को ट्रैवलिंग रिजर्व में भेज दिया गया है। ताहिर ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक बनाया था। लेकिन अब टीम से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान ने Asia Cup 2023 के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) को टीम में शामिल किया है। वह रविवार को राष्ट्रीय टीम के साथ मुल्तान ट्रैवल करेंगे। 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए शकील से पहले फहीम अशरफ को चुना था।
मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने कहा था कि अशरफ को उनकी हरफनमौला क्षमताओं के कारण शकील से ऊपर चुना गया। जबकि टीम में नए खिलाड़ी के शामिल होने के कारण तैय्यब ताहिर को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।
तैय्यब ताहिर टीम से बाहर
सउद शकील के टीम में आने की वजह से तैय्यब ताहिर को 17 सदस्यीय टीम से बाहर ‘ट्रैवलिंग रिजर्व’ में भेज दिया गया है। पीएसएल 2023 में कराची किंग्स के लिए अच्छा खेलने और इमर्जिंग मेन्स एशिया कप के फाइनल में भारत ए के खिलाफ शतक बनाने के बाद ताहिर ने टीम में जगह बनाई थी।
वहीं, शकील अपने टेस्ट करियर में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 87.50 की औसत से दो शतक और छह अर्द्धशतक के साथ 875 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने 208 रनों की पारी खेली थी। लेकिन वनडे में 27 साल के शकील बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं। 6 मुकाबलों में 19 की औसत से उनके नाम सिर्फ 76 रन हैं। शकील पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
एशिया कप (Asia Cup)2023 के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम।
यह भी पढ़ें-मिस्टर 360 डिग्री का दावा,कहा-विश्व कप में ये बल्लेबाज रहेगा नंबर-4 लिए सबसे परफेक्ट।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…